Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iphone 14 plus and iphone 14 price drop now available at same price on flipkart

गिर गए दाम, अब एक जैसी कीमत में मिल रहे iPhone 14 और iPhone 14 Plus के सारे मॉडल

Flipkart पर iPhone 14 और iPhone 14 Plus के सारे वेरिएंट एक जैसी कीमतों पर मिल रहे हैं। वैसे तो दोनों फोन की ओरिजनल कीमत में 10,000 रुपये का अंतर है लेकिन फ्लिपकार्ट पर दोनों ही मॉडल 58,999 रुपये में मिल रहे हैं।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 22 May 2024 10:11 AM
share Share
Follow Us on

iPhone खरीदने का प्लान है तो आपके लिए खुशखबरी है। Flipkart इस समय आईफोन मॉडल पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस समय फ्लिपकार्ट पर iPhone 14 और iPhone 14 Plus के सारे मॉडल एक जैसी कीमत में मिल रहे हैं। बता दें कि दोनों मॉडल की ओरिजनल कीमत में 10,000 रुपये का अंतर है लेकिन फ्लिपकार्ट ने केवल यह अंतर खत्म कर दिया है बल्कि तगड़ा डिस्काउंट देकर इन्हें किफायती भी बना दिया है। दोनों ही मॉडल 58,999 रुपये के डिस्काउंट प्राइस पर मिल रहे हैं। अगर आप भी आईफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो चलिए बताते हैं इस डील के बारे में सबकुछ...

एक जैसी कीमत में मिल रहे सारे मॉडल

Apple iPhone 14 और 14 Plus, दोनों ही मॉडल अब फ्लिपकार्ट पर केवल 58,999 रुपये (128GB) के डिस्काउंट प्राइस पर मिल रहे हैं। इतना ही नहीं, दोनों मॉडल के अन्य स्टोरेज वेरिएंट भी एक जैसी कीमतों पर मिल रहे हैं। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर दोनों आईफोन मॉडल के 256GB वेरिएंट 68,999 रुपये और 512GB वेरिएंट 88,999 रुपये की एक समान कीमतों पर लिस्ट किए गए हैं। यह मिडनाइट, स्टारलाइट, (प्रोडक्ट) रेड, ब्लू, पर्पल और येलो कलर में खरीद सकते हैं। शायद यह पहली बार होगा जब एक ही सीरीज के दो आईफोन मॉडल एक जैसी कीमतों पर मिल रहे हैं।

iPhone 14

 

बता दें कि iPhone 14 128GB वेरिएंट की ओरिजनल कीमत 69,900 रुपये है यानी फोन पूरे 10,901 रुपये कम में मिल रहा है। इसी तरह, iPhone 14 Plus के 128GB वेरिएंट की ओरिजनल कीमत 79,900 रुपये है यानी फोन पूरे 20,901 रुपये कम में मिल रहा है।

iPhone 14

लेकिन ऑफर यही खत्म नही होता है। iPhone 14 और 14 Plus, दोनों पर ही अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट के हिसाब से 50,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। साथ ही ढेर सारे बैंक ऑफर मिल रहे हैं, जिनका लाभ लेकर आप फोन की कीमत को कम कर सकते हैं। बैंक और एक्सचेंज ऑफर की डिटेल आप फ्लिपकार्ट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:आ रहा सबसे पतला iPhone, बीच में होगा रियर कैमरा, मिलेगा 6.6 इंच डिस्प्ले

iPhone 14 और 14 Plus की खासियत

दोनों फोन दिखने में हूबहू एक जैसे है बस इनकी स्क्रीन साइज में अंतर है। iPhone 14 में 6.1 इंच का डिस्प्ले है जबकि iPhone 14 Plus में 6.7 इंच का डिस्प्ले है। 14 में 20 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है जबकि प्लस मॉडल में 26 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। दोनों ही मॉडल IP68 वॉटरप्रूफ रेटिंग के साथ आता है और दोनों में ही OLED डिस्प्ले पैनल मिलता है। दोनों ही फोन A15 बायोनिक चिपसेट, 15W वायरलेस चार्जिंग, 12MP+12MP डुअल रियर कैमरा और 12MP सेल्फी कैमरा के साथ आते हैं।

अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप कौन सा मॉडल खरीदना चाहते हैं। अगर आप 6.7 इंच के बड़े डिस्प्ले के साथ कंफर्टेबल हैं तो बेशक Plus मॉडल पर जा सकते हैं। अगर आप कॉम्पैक्ट मॉडल चाहते हैं तो वैनिला मॉडल पर विचार कर सकते हैं। हो सकता है कि आने वाले समय में iPhone 16 सीरीज के लॉन्च होने के बाद इनकी कीमतों में और बड़ी कटौती देखने को मिले।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें