Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Top Rated 5G smartphone on Amazon is available under 15000 rupees Amazing Deal on Realme Narzo 70 Turbo

Amazon पर टॉप रेटेड मॉडल बना यह 5G स्मार्टफोन, कीमत ₹15 हजार से भी कम

रियलमी की ओर से बीते दिनों लॉन्च किया गया Narzo 70 Turbo स्मार्टफोन Amazon पर टॉप रेटेड स्मार्टफोन बन गया है। इसे Great Indian Festival Sale के दौरान 15 हजार रुपये से कम की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 Sep 2024 01:03 PM
share Share

ऑनलाइन स्मार्टफोन्स खरीदते वक्त उनका रिव्यू और रेटिंग्स बहुत मायने रखती हैं क्योंकि उनसे पता चलता है कि यूजर्स किसी डिवाइस को लेकर कैसा महसूस कर रहे हैं और उसे पसंद कर रहे हैं या नहीं। रियलमी की ओर से बीते दिनों लॉन्च किया गया Realme Narzo 70 Turbo अब Amazon पर बेस्ट रेटेड स्मार्टफोन बन गया है। इस डिवाइस को 4.7 स्टार रेटिंग्स मिली हैं। खास बात यह है कि इस डिवाइस को Amazon Sale में डिस्काउंट के चलते 15 हजार रुपये से कम में खरीदा जा सकेगा।

Amazon पर Great Indian Festival Sale शुरू हो रही है और उसमें Realme Narzo 70 Turbo पर खास कूपन डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकेगा। इसके अलावा ऑफर का फायदा कंपनी वेबसाइट पर भी मिल रहा है। कंपनी का दावा है कि यह सेगमेंट का सबसे दमदार स्मार्टफोन है और 120Hz रिफ्रेश रेट से लेकर इसमें 45W फास्ट चार्जिंग तक मिल जाती है। Realme Narzo 70 Turbo का डिजाइन बेहद खास है और मोटरस्पोर्ट्स से प्रेरित बिल्ड वाले फोन की मोटाई केवल 7.6mm और वजन महज 183 ग्राम है।

ये भी पढ़ें:Amazon सेल की गजब डील! ₹5999 में 90Hz डिस्प्ले वाला Realme फोन, 32MP कैमरा भी

इतनी कीमत पर खरीद पाएंगे Realme फोन

Realme Narzo 70 Turbo की कीमत 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट के लिए 16,999 रुपये रखी गई है। वहीं, दूसरे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है। इन दोनों पर ही 2000 रुपये का कूपन डिस्काउंट दिया जा रहा है और इसके बाद वेरियंट्स की कीमत क्रम से 14,999 रुपये और 17,999 रुपये रह जाएगी।

खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

ठीक इसी तरह, ग्राहक तीसरे 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट को 20,999 रुपये के बजाय 18,999 रुपये में खरीद सकेंगे। नए डिवाइस को तीन कलर ऑप्शंस टर्बो यलो, टर्बो ग्रीन और टर्बो पर्पल में खरीदा जा सकेगा।

ये भी पढ़ें:इन 5 ट्रिक्स से मिलेगा एक्सट्रा डिस्काउंट, Amazon और Flipkart दोनों पर काम आएंगी

ऐसे हैं Narzo 70 Turbo के स्पेसिफिकेशंस

रियलमी फोन में 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 2000nits की पीक ब्राइटनेस के साथ मिलता है। अच्छी परफॉर्मेंस और गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए इसमें Mediatek Dimensity 7300 Energy प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा Android 14 पर बेस्ड RealmeUI 5.0 को Narzo 70 Turbo का हिस्सा बनाया गया है। साथ ही इसमें IP65 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस भी मिलता है।

बैक पैनल पर 50MP प्राइमरी कैमरा लेंस के अलावा 2MP डेप्थ सेंसर और ऑग्जिलरी लेंस कैमरा सेटअप में मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में 16MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। Realme Narzo 70 Turbo में 5000mAh क्षमता वाली बैटरी मिलती है और इसे 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें