Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Best entry level smartphone deal of Amazon Sale Realme Narzo N61 with 90Hz display and 32mp in 5999 rupees

Amazon सेल की गजब डील! ₹5999 में 90Hz डिस्प्ले वाला Realme फोन, 32MP कैमरा भी

रियलमी की ओर से नार्जो लाइनअप का बजट स्मार्टफोन Amazon Sale के दौरान 6000 रुपये से कम कीमत पर ऑफर किया जाएगा। डील का फायदा Realme Narzo N61 पर मिलने जा रहा है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 Sep 2024 11:10 AM
share Share
Follow Us on

लोकप्रिय टेक ब्रैंड Realme का नार्जो लाइनअप भारतीय मार्केट में खूब पसंद किया गया है और इसका बजट डिवाइस ग्राहकों को Amazon Sale के दौरान 6000 रुपये से भी कम में खरीदने का मौका मिलने जा रहा है। Amazon पर इस हफ्ते Great Indian Festival Sale शुरू हो रही है और इसमें Realme Narzo N61 अब तक की सबसे कम कीमत पर मिलेगा। एंट्री-लेवल सेगमेंट में यह डिवाइस दमदार फीचर्स के साथ आता है।

आम तौर पर यूजर्स को एंट्री-लेवल सेगमेंट में 90Hz रिफ्रेश रेट और प्रीमियम फिनिश वाले डिजाइन जैसे फीचर्स नहीं मिलते लेकिन Realme डिवाइस के साथ ऐसा नहीं है। Realme Narzo N61 में ना सिर्फ बड़ा डिस्प्ले मिलता है, बल्कि 5000mAh क्षमता वाली दमदार बैटरी भी दी गई है। इस डिवाइस में 3.5mm हेडफोन जैक भी मिलता है और 90Hz डिस्प्ले के साथ यूजर्स को मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस अच्छा हो जाता है।

ये भी पढ़ें:Realme ला रहा है सस्ते इयरबड्स, ANC सपोर्ट के साथ 40 घंटे सुनाएंगे म्यूजिक

इतनी कीमत पर खरीद पाएंगे Narzo N61

रियलमी डिवाइस की डील का खुलासा हो गया है और इस फोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट को अभी अमेजन पर 7,500 रुपये के करीब कीमत पर लिस्ट किया गया है। इस वेरियंट को Amazon Great Indian Festival Sale के दौरान 5,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। सेल Prime Members के लिए 26 सितंबर और सभी ग्राहकों के लिए 27 सितंबर से शुरू हो रही है।

खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

सेल के दौरान Realme Narzo N61 को दो कलर ऑप्शंस- वोयाग ब्लू और मार्बल ब्लैक में खरीदा जा सकेगा।

ये भी पढ़ें:Amazon Great India Festival Sale: बेस्ट स्मार्टफोन डील्स, हर कीमत में टॉप ऑफर्स

Realme Narzo N61 के स्पेसिफिकेशंस

रियलमी स्मार्टफोन में 6.74 इंच का IPS LCD डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और 560nits की पीक ब्राइटनेस के साथ दिया गया है। इसमें अच्छी परफॉर्मेंस के लिए Unisoc Tiger T612 प्रोसेसर मिलता है और 6GB तक रैम के साथ 128GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसमें Android 14 पर बेस्ड RealmeUI 5.0 सॉफ्टवेयर स्किन मिलती है। बैक पैनल पर फोटोग्राफी के लिए 32MP प्राइमरी कैमरा ऑफर किया जाता है।

सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए Realme Narzo N61 में 5MP फ्रंट कैमरा मिल जाता है। इसकी 5000mAh क्षमता वाली बैटरी को 10W चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है और इसके बॉक्स में चार्जिंग एडॉप्टर भी मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें