Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़top 3 jio plus plan get up to 300gb data and premium ott subscription

300GB तक डेटा, नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो के साथ JioCinema भी फ्री, टॉप 3 प्लान

हम आपको टॉप 3 जियो प्लस मंथली प्लान्स के बारे में बताने वाले हैं। इन प्लान में आपको 300जीबी तक डेटा मिलेगा। प्लान्स की खास बात है कि ये नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और जियो सिनेमा का फ्री ऐक्सेस भी देते हैं। इन प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 25 Aug 2024 04:02 PM
share Share

जियो अपने यूजर्स को प्रीपेड प्लान्स के साथ बेस्ट पोस्टपेड प्लान भी ऑफर रहा है। कंपनी के पोर्टफोलियो में कई पोस्टपेड प्लान मौजूद हैं, लेकिन हम आपको टॉप 3 जियो प्लस मंथली प्लान्स के बारे में बताने वाले हैं। इन प्लान में आपको 300जीबी तक डेटा मिलेगा। प्लान्स की खास बात है कि ये नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और जियो सिनेमा का फ्री ऐक्सेस भी देते हैं। इन प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी। आइए डीटेल में जानते हैं, जियो के इन्हीं प्लान्स के बारे में।

जियो का 449 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान
कंपनी का यह पोस्टपेड प्लान एक फैमिली प्लान है। इसमें इंटरनेट यूज करने के लिए टोटल 75जीबी डेटा दिया जा रहा है। प्लान में कंपनी तीन फैमिली सिम भी ऑफर कर रही है। ऐड-ऑन सिम को हर महीने 5जीबी अडिशनल डेटा दिया जा रहा है। जियो का यह प्लान हर दिन 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग भी ऑफर करता है। इस प्लान में आपको जियो टीवी के साथ जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का फ्री ऐक्सेस भी मिलेगा। ध्यान रहे कि अडिशनल फैमिली सिम के लिए आपको हर महीने 150 रुपये खर्च करने होंगे।

जियो का 749 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान
कंपनी इस फैमिली प्लान में तीन अडिशनल सिम ऑफर कर रही है। इंटरनेट यूज करने के लिए प्लान में 100जीबी डेटा दिया जा रहा है। अडिशनल सिम को इस प्लान के साथ हर महीने 5जीबी अडिशनल डेटा मिलेगा। हर दिन 100 फ्री एसएमएस ऑफर करने वाले इस प्लान में देश भर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जा रही है। प्लान में मिलने वाले ओटीटी बेनिफिट्स की बात करें, तो इसमें आपको नेटफ्लिक्स बेसिक के साथ अमेजन प्राइम लाइट, जियो टीवी और जियो सिनेमा का फ्री ऐक्सेस मिलेगा।

ये भी पढ़ें:100W चार्जिंग और 50MP के मेन कैमरे वाला नया फोन, सेल्फी कैमरा भी 50MP का

जियो का 1549 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान
यह एक इंडिविजुअल प्लान है। इसमें आपको अडिशनल फैमिली सिन का ऑप्शन नहीं मिलेगा। प्लान में कंपनी इंटरनेट यूज करने के लिए 300जीबी डेटा ऑफर कर रही है। यह प्लान 500जीबी के डेटा रोलओवर के साथ आता है। अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग ऑफर करने वाले इस प्लान में कंपनी डेली 100 फ्री एसएमएस भी दे रही है। यह प्लान नेटफ्लिक्स मोबाइल, अमेजन प्राइम लाइट और जियो टीवी के साथ जियो सिनेमा का भी फ्री ऐक्सेस देता है। बताते चलें कि जियो के ये तीनों प्लान एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी ऑफर करते हैं।

(Photo: Freepik)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें