Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़honor magic 7 pro major key specification revealed will offer 50mp selfie camera and much more

100W चार्जिंग और 50MP के मेन कैमरे वाला नया फोन, सेल्फी कैमरा भी 50MP का

कंपनी इस फोन में 6.82 इंच का 2K ड्यूल लेयर OLED डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। आपको इस फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है। फोन की बैटरी 100 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 25 Aug 2024 02:54 PM
share Share

ऑनर अपने एक और नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम Honor Magic 7 Pro है। रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस फोन को नवंबर में लॉन्च कर सकती है। कंपनी की मैजिक 7 सीरीज का यह फोन पिछले कई दिनों से लीक रिपोर्ट्स में हॉट टॉपिक बना हुआ है। बीते दिनों एक टिपस्टर ने इस अपकमिंग फोन के मॉक रेंडर को शेयर किया था, जिसमें इसके रियर लुक को दिखाया गया था। अब कुछ चाइनीज सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स इस फोन का एक फोटो शेयर हुआ है। इसमें इस नए फोन के सारे खास स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं।

इन फीचर्स के साथ आएगा फोन
लीक के अनुसार कंपनी इस फोन में 6.82 इंच का 2K ड्यूल लेयर OLED डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। क्वॉड कर्व्ड एज वाला यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। 8T LTPO टेक्नोलॉजी वाले इस डिस्प्ले के प्रोटेक्श के लिए फोन में Kunlun Glass दिया जा सकता है। फोन LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आ सकता है।

प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 ऑफर कर सकती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ तीन रियर कैमरे दे सकती है। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 50 मेगापिक्सल या 200 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस दिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:108MP के कैमरा वाले फोन अब सबके बजट में, सबसे सस्ता ₹9 हजार से भी कम का

वहीं, सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर सकती है। लीक की मानें तो फोन में आपको 5800mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है। यह बैटरी 100 वॉट की वायर्ड और 66 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन की खास बात होगी कि यह IP68 या IP69 रेटिंग के साथ भी आ सकता है। फोन अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर और 2D फेस रिकग्निशन फीचर से लैस हो सकता है। साथ ही इसमें सैटेलाइट कम्यूनिकेशन मिलने की भी उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें