थॉमसन लाया 60W तक साउंड वाले दो सस्ते साउंडबार, कीमत 1699 रुपये से शुरू
थॉमसन ने भारत में अपने दो सस्ते पोर्टेबल स्पीकर - AlphaBeat25 और AlphaBeat60 लॉन्च कर दिए हैं। इनकी शुरुआती कीमत 1699 रुपये है। AlphaBeat25 में 25W और AlphaBeat60 मॉडल में 60W का आउटपुट मिलता है।
अपने स्मार्ट टीवी और वॉशिंग मशीन के लिए पॉपुलर थॉमसन, अब साउंडबार की अपनी नई रेंज के साथ भारतीय ऑडियो बाजार में एक एंट्री कर रहा है। कंपनी ने भारत में अपने दो सस्ते पोर्टेबल स्पीकर - AlphaBeat25 और AlphaBeat60 लॉन्च कर दिए हैं। थॉमसन अगले छह महीनों में 20 से ज्यादा मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने ऑनलाइन सेगमेंट में 10% बाजार हिस्सेदारी हासिल करने के लक्ष्य और 50 करोड़ रुपये के निवेश के साथ 'मेक इन इंडिया' पहल के तहत स्पीकर के लिए अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग प्लान में निवेश किया है। कंपनी का कहना है कि उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थापित किया गया नया मैन्युफैक्चरिंग प्लान एक साल में पांच लाख यूनिट का प्रोडक्शन करेगा।
अलग-अलग मॉडल की कीमत
कंपनी ने दो साउंडबार के साथ भारतीय ऑडियो बाजार में एक एंट्री की है। नए AlphaBeat25 साउंडबार की कीमत 1699 रुपये और AlphaBeat60 साउंडबार की कीमत 3899 रुपये है। ग्राहक इन्हें 21 सितंबर से फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे।
अलग-अलग मॉडल की खासियत
AlphaBeat25 साउंडबार में दो इंच के दो स्पीकर लगे हैं और इसमें कुल 25W का साउंड आउटपुट मिलता है। इसे वायर्स और वायरलेस दोनों तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें 2000 एमएएच बैटरी लगी है। कंपनी का कहना है कि इसे चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है और फुल चार्ज होने पर यह 16 घंटे का प्लेबैक टाइम प्रदान करता है। कनेक्टिविटी के लिए, इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5.3 का सपोर्ट मिलता है। साथ ही इसमें AUX IN, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी का ऑप्शन भी है। इसमें रेड और ब्लू एलईडी लाइट्स भी लगी हैं।
AlphaBeat60 साउंडबार 2.1 ऑडियो चैनल के साथ आता है। इसमें 2.25 इंच के दो स्पीकर लगे हैं और एक 4 इंच का सबवूफर लगा है। इसमें साउंडबार में कुल 60W का साउंड आउटपुट मिलता है। यह एक वायर्ड साउंडबार है और इसमें इन-बिल्ट बैटरी नहीं मिलती है। कनेक्टिविटी के लिए, इसमें भी ब्लूटूथ वर्जन 5.3 का सपोर्ट मिलता है ताकि इसे आसानी से फोन से जोड़ा जा सके। इसमें AUX IN, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, एचडीएमआई और यूएसबी पोर्ट भी मिलता है। इसमें रिमोट कंट्रोल का सपोर्ट भी है। स्पीकर में RGB लाइट्स भी लगी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।