Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iphone 16 series sale starts tomorrow check price and offer details

iPhone 16 सीरीज की बिक्री कल से, देखें अलग-अलग मॉडल की कीमत और ऑफर

iPhone 16 Series की सेल कल (20 सितंबर) से शुरू हो रही है। ग्राहक इन्हें Apple BKC (मुंबई) और Apple Saket (नई दिल्ली) से खरीद सकेंगे। ऐप्पल इंडिया वेबसाइट से इन्हें ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Sep 2024 07:26 PM
share Share

Apple ने 9 सितंबर को अपनी नई आईफोन 16 सीरीज लॉन्च की थी। सीरीज में चार मॉडल - iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल हैं। अब, लगभग दो सप्ताह बाद, सभी नए आईफोन मॉडल भारतीय बाजार में और वैश्विक स्तर पर बिक्री के लिए तैयार हैं। भारतीय ग्राहक इन्हें कल (20 सितंबर) से, Apple BKC (मुंबई) और Apple Saket (नई दिल्ली) और अन्य थर्ड पार्टी रिटेलर्स से खरीद सकेंगे। ऐप्पल इंडिया की वेबसाइट से इन्हें ऑनलाइन भी खरीदा जा सकेगा। चलिए नजर डालते हैं इसकी कीमत और खासियत पर…

iPhone 16 सीरीज की कीमत

इससे पहले कि हम iPhone 16 सीरीज के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर अपग्रेड के बारे में विस्तार से जानें, आइए सबसे पहले भारतीय बाजार में नए आईफोन्स की कीमतों पर नजर डालते हैं। जबकि सैमसंग और गूगल जैसे अन्य प्रतिस्पर्धी ब्रांड हर साल फोन की कीमतों में वृद्धि कर रहे हैं, आईफोन 16 सीरीज की शुरुआती कीमत चार साल पहले आए आईफोन 12 के समान ही है - इसकी कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है।

इतना ही नहीं, आईफोन 16 प्रो की कीमत पिछले साल के आईफोन 15 प्रो से 15,000 रुपये कम है। आईफोन 16 प्रो को 1,19,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है, जबकि पिछले साल लॉन्च के समय आईफोन 15 प्रो के बेस वेरिएंट की कीमत 1,34,900 रुपये थी।

अलग-अलग मॉडल की कीमत और ऑफर

iPhone 16

128GB: 79,900 रुपये

256GB: 89,900 रुपये

512GB: 1,09,900 रुपये

ऑफर: ग्राहक चुनिंदा बैंक कार्ड का उपयोग करके 5,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट किए गए पुराने डिवाइस पर ग्राहक 67,500 रुपये तक का एक्सचेंज वैल्यू भी पा सकते हैं। ग्राहक नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी चुन सकते हैं। ऐप्पल आपके नए आईफोन की खरीद पर 3 महीने का ऐप्पल म्यूजिक भी मुफ्त दे रहा है। इसके अलावा, ग्राहकों को 3 महीने का ऐप्पल TV+ और ऐप्पल Arcade भी मुफ्त मिलेगा।

iPhone 16 Plus

128GB: 89,900 रुपये

256GB: 99,900 रुपये

512GB: 1,19,900 रुपये

ऑफर: ग्राहक बैंक कार्ड का उपयोग करने पर 5,000 रुपये की छूट पा सकते हैं। इसके अलावा, ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट किए गए पुराने डिवाइस पर ग्राहक 67,500 रुपये तक का एक्सचेंज वैल्यू भी पा सकते हैं। बाकी सभी ऑफर iPhone 16 के समान ही हैं।

iPhone 16 Pro

128GB: 1,19,900 रुपये

256GB: 1,29,900 रुपये

512GB: 1,49,900 रुपये

1TB: 1,69,900 रुपये

ऑफर: इस पर भी समान बैंक और एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।

iPhone 16 Pro Max

256GB: 1,44,900 रुपये

512GB: 1,64,900 रुपये

1TB: 1,84,900 रुपये

ऑफर: इस पर भी समान बैंक और एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:Amazon Deal का खुलासा! केवल ₹39,999 में मिलेगा iPhone, मिलेंगे ये ऑफर्स

iPhone 16 सीरीज की खासियत

आईफोन 16 और 16 प्लस मॉडल एयरोस्पेस-ग्रेड एल्युमीनियम से बने हैं और इनमें नए कलर-इन्फ्युज्ड बैक ग्लास हैं। यह अल्ट्रामरीन, टील, पिंक, व्हाइट और ब्लैक कलर में उपलब्ध हैं। इसका डिजाइन नया और प्रीमियम लगता है। आईफोन 16 में 6.1-इंच का डिस्प्ले जबकि प्लस में 6.7-इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, आईफोन 16 प्रो में 6.3 इंच का डिस्प्ले जबकि आईफोन 16 प्रो मैक्स में 6.9 इंच का डिस्प्ले मिलता है। सभी मॉडल में 2000 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस है, जिसे सुविधा के अनुसार 1 निट्स तक कम किया जा सकता है। प्रो मॉडल चार कलर ऑप्शन ब्लैक टाइटेनियम, व्हाइट टाइटेनियम, नैचुलर टाइटेनियम और डेजर्ट टाइटेनियम में आते हैं। प्रो मॉडल में टाइटेनियम डिजाइन के साथ टेक्श्चर्ड मैट ग्लास बैक मिलता है।

स्टैंडर्ड मॉडल में भी एक्शन बटन

ऐप्पल ने नई सीरीज के साथ स्टैंडर्ड मॉडल में भी एक्शन बटन दे दिया है, जो पिछली सीरीज में केवल प्रो मॉडल तक सीमित था। इस बटन का अलग-अलग कामों के हिसाब से कस्टमाइज किया जा सकता है, जैसे वॉयस मेमो लेना, गानों की पहचान करना या ट्रांसलेशन ऐप लॉन्च करना। यदि आप ऐसे व्यक्ति हैं जो कस्टमाइजेशन पसंद करते हैं, तो एक्शन बटन को शॉर्टकट के साथ प्रोग्राम किया जा सकता है या स्पेसिफिक इन-ऐप फंक्शन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, जो आपके स्मार्टफोन चलाने के एक्सपीरियंस को एक पर्सनल टच देता है।

ये भी पढ़ें:इतने सारे पिक्सेल फोन में आ रहा Android 15, लिस्ट में देखें फोन का नाम

दमदार चिपसेट और कैमरा

सीरीज के सारे फोन A18 चिपसेट के साथ आते हैं और पिछले चिपसेट के काफी तेज है। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए फोन IP68 रेटिंग के साथ आते हैं और कंपनी का कहना है कि यह 6 मीटर गहरे पाने में 30 मिनट तक चल सकते हैं। आईफोन 16 सीरीज में 2x टेलीफोटो जूम और बेहतर लो-लाइट परफॉर्मेंस के लिए तेज f/1.6 अपर्चर के साथ एक नया 48-मेगापिक्सेल का मेन कैमरा है। इसका 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी बेहतर है, जो शार्प, ब्राइट फोटो के लिए 2.6 गुना ज्यादा रोशनी देता है। प्रो मॉडल में 48 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है।

नया कैमरा कंट्रोल बटन यूजर्स को सिंपल टच जेश्चर के साथ सेटिंग्स को कस्टमाइज करने की अनुमति देता है, जिससे आपके शॉट्स को फ्रेम करना और मेनू के माध्यम से बिना किसी परेशानी के जूम या एक्सपोजर जैसे जरूरी कामों को कंट्रोल करना आसान हो जाता है। चाहे आप एक साधारण फोटोग्राफर हों या प्रोफेशनल, ये फीचर्स आपके फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएंगे।

ऐप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स और लंबी बैटरी

ऐप्पल अपने AI गेम को Apple Intelligence के साथ आगे बढ़ा रहा है, जो एक एआई पावर्ड फीचर है, जो भाषाओं, तस्वीरों और बहुत कुछ को समझने और बनाने में सक्षम है। यह एआई फीचर रोजमर्रा के कामों में शामिल है, जैसे कि ईमेल को समराइज करने से लेकर नोटिफिकेशन को प्राथमिकता देने तक। सिरी आपको रियल टाइम में स्टेप-बाय-स्टेप गाइड भी कर सकता है। ऐप्पल ने बैटरी के साइज का तो खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह iPhone 16 Pro Max में अब तक की सबसे अच्छी बैटरी लाइफ का वादा करता है, जो कि पावर मैनेजमेंट में ऑप्टिमाइजेशन के कारण है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें