अरे नहीं! खराब हुआ या बैटरी खत्म तो फेंकना पड़ेगा नया Samsung डिवाइस, ग्राहकों को बड़ा झटका
सैमसंग की ओर से बीते दिनों नया इनोवेटिव गैजेट Galaxy Ring नाम से लॉन्च किया गया है। नई रिपोर्ट में सामने आया है कि इसके खराब होने या इसकी बैटरी डेड होने पर इसे रिपेयर नहीं किया जा सकेगा।
साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग की ओर से एक के बाद एक इनोवेशंस किए जा रहे हैं और अब कंपनी लेटेस्ट वियरेबल Samsung Galaxy Ring के नाम से लेकर आया है। इस कॉम्पैक्ट डिवाइस को उंगली में रिंग की तरह पहना जा सकेगा और यह सेहत का ख्याल रखने के लिए हेल्थ डाटा मॉनीटर करेगा। नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अगर यह प्रीमियम वियरेबल खराब हुआ या इसकी बैटरी खराब हुई तो इसे रिपेयर नहीं किया जा सकता।
iFixit ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि गैलेक्सी स्मार्ट रिंग को रिपेयर नहीं किया जा सकता है। इसकी एक बड़ी वजह रिंग में मौजूद लिथियम-आयन बैटरी है। प्रोडक्शन में बताया गया है कि इस रिंग में मिलने वाली बैटरी को 400 यूज साइकल्स के लिए डिजाइन किया गया है। हालांकि, एक बार अगर बैटरी डेड हो जाती है तो बिना डिवाइस को पूरी तरह खराब किए उसे चेंज नहीं किया जा सकता। साफ है कि रिंग में बैटरी नहीं बदली जा सकती।
सामने आया नए डिवाइस का CT स्कैन
पब्लिकेशन ने अपनी रिपोर्ट में नए वियरेबल का एक कंप्यूटर टोमोग्राफी (CT) स्कैन भी शेयर किया है, जिससे एक और बड़ी दिक्कत सामने आई है। स्मार्ट रिंग में अंदर की ओर एपॉक्सी रेजिन की कोटिंग की गई है और इसके बाद लिथियम-आयन बैटरी और बाकी सर्किटरी दी गई है। परेशानी यह है कि सर्किट बोर्ड को प्रेस कनेक्टर की मदद से बैटरी से कनेक्ट किया गया है।
प्रेस कनेक्टर एक सोल्डर-फ्री सॉल्यूशन है, जिसके जरिए प्रिंटेड सर्किट बोर्ड्स (PCB) को बैटरी और इंडक्टिव कॉइस से जोड़ा जाता है। इसका इस्तेमाल तब किया जाता है, जब कई कंपोनेंट्स को बहुत कम जगह में आपस में कनेक्ट करना हो। इसके साथ दिक्कत यह है कि बैटरी और सर्किट बोर्ड आपस में ऐसे जुड़ जाते हैं कि उन्हें अलग नहीं किया जा सकता।
ऐसे डिवाइस खरीदने से पहले दो बार सोचें
अगर आप Samsung Galaxy Ring जैसा प्रीमियम डिवाइस खरीदने जा रहे हैं तो आपको नई रिपोर्ट आने के बाद कम से कम दो बार जरूर सोचना चाहिए। एक ऐसा डिवाइस जिसे आप उंगली पर दिनभर के लिए पहनने वाले हैं, उसके डैमेज होने का खतरा बहुत ज्यादा है। ऐसे में डिवाइस खराब होने पर उसे फेंकना पड़ सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।