Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़this prepaid plan will keep sim active for 10 months at under rs 80 per month

पूरे 10 महीने सिम एक्टिव रखेगा यह रिचार्ज, महीने का खर्च 80 रुपये से भी कम, फ्री कॉल्स और डेटा भी

BSNL के पास 797 रुपये का एक खास प्रीपेड प्लान है। यह प्लान पूरे 300 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, यानी सिर्फ एक रिचार्ज में आप पूरे 10 महीने तक टेंशन फ्री रह सकते हैं। वैलिडिटी और कीमत के हिसाब से देखा जाए, तो प्लान में हर महीने का खर्च लगभग 79 रुपये के लगभग आएगा।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 22 Jan 2025 11:12 PM
share Share
Follow Us on
पूरे 10 महीने सिम एक्टिव रखेगा यह रिचार्ज, महीने का खर्च 80 रुपये से भी कम, फ्री कॉल्स और डेटा भी

मोबाइल रिचार्ज प्लान लगातार महंगे होते जा रहे हैं, ऐसे में कई लोगों के लिए दो सिम को एक्टिव रखना मुश्किल हो गया है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे प्रीपेड प्लान के बारे में बता रहे हैं, जो आपकी सिम को पूरे 10 महीने एक्टिव रखेगा वो भी 80 रुपये प्रति माह से भी कम के खर्च में। बता दें कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के पास अपने ग्राहकों के लिए एक पैसा वसूल प्लान है। चलिए डिटेल में बताते हैं इस पैसा वसूल प्लान के बारे में सबकुछ...

महीने का खर्च 80 रुपये से भी कम

दरअसल, बीएसएनएल के पास 797 रुपये का एक खास प्रीपेड प्लान है। यह प्लान ऐसे लाखों लोगों के लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है, जो बीएसएनएल के नंबर को सेकेंडरी नंबर के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं और उसे एक्टिव रखना चाहते हैं। बता दें कि यह प्लान लंबी वैलिडिटी के साथ आता है, जिससे बार-बार रिचार्ज करने का टेंशन भी खत्म हो जाता है। दरअसल, 797 रुपये के इस प्लान में पूरे 300 दिनों की वैलिडिटी मिलती है यानी सिर्फ एक रिचार्ज के साथ आप पूरे 10 महीने तक टेंशन फ्री रह सकते हैं। वैलिडिटी और कीमत के हिसाब से देखा जाए, तो इस प्लान में हर महीने का खर्च लगभग 79 रुपये और रोज का खर्च 2.65 रुपये के लगभग आएगा।

ये भी पढ़ें:पूरे 3 महीने Free में चलाएं 75Mbps ब्रॉडबैंड, 4000GB डेटा, कॉल्स और हॉटस्टार भी

मिलेगा कुल 120GB डेटा और फ्री कॉल्स

जैसा कि हम बता चुके हैं 797 रुपये कीमत वाले इस बीएसएनएल प्लान में ग्राहकों को पूरे 300 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, लेकिन आउटगोइंग कॉलिंग की सुविधा केवल पहले 60 दिनों के लिए उपलब्ध होगी। इस दौरान, ग्राहक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा, आपको पहले 60 दिनों के लिए डेली 2GB हाई-स्पीड डेटा यानी कुल 120GB डेटा भी मिलता है। इसके अलावा, पहले 60 दिनों के लिए आपको डेली 100 एसएमएस भी मिलेंगे। है ना कमाल का प्लान।

हालांकि, पहले 60 दिनों के बाद, कॉलिंग, डेटा और एसएमएस सर्विस मिलना बंद हो जाएंगी। हां, इनकमिंग कॉल्स की सुविधा पूरे 300 दिनों तक मिलती रहेगी। अगर आपको बाद में कॉल करने की जरूरत है, तो आपको एक अलग प्लान चुनना होगा। जैसा कि हमने पहले बताया, यह प्लान उन लोगों के लिए परफेक्ट है, जो बीएसएनएल को सेकेंडरी सिम के रूप में इस्तेमाल करते हैं और उसे एक्टिव रखे के लिए ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें