Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़This Jio Plan giving 32GB extra data while spending 80 rupees less than Airtel get free calls for 90 days

Jio ₹80 कम खर्च कर Airtel से 32GB ज्यादा डेटा, 6 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी, FREE कॉल्स का फायदा

अगर आप लंबी वैलिडिटी वाला प्लान सर्च कर रहे हैं और समझ नहीं पा रहे हैं की जियो और एयरटेल में से किसका प्लान तो देखें ये प्लान्स। इन प्लान्स में रोज 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स, SMS और 90 दिन तक की वैलिडिटी का फायदा मिलता है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Sep 2024 01:38 PM
share Share

देश की दो सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो और एयरटेल अपने सभी प्लान्स की कीमत महंगी कर चुकी हैं। ऐसे अगर आप लंबी वैलिडिटी वाला प्लान सर्च कर रहे हैं और समझ नहीं पा रहे हैं की जियो और एयरटेल में से किसका प्लान चुने तो हमारे पास आपकी परेशानी का हल है। क्योंकि यहां आपको बता रहे हैं जियो और एयरटेल के ऐसे प्लान्स के बारे में जिनमें रोज 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स, SMS और 90 दिन तक की वैलिडिटी का फायदा मिलता है।

Jio 899 रुपये का प्लान

899 रुपये वाले जियो के प्रीपेड प्लान के साथ हर रोज 2 जीबी हाई स्पीड डेटा दिया जा रहा है। ये प्लान 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। यानी की प्लान में टोटल 180 जीबी हाई स्पीड डेटा ऑफर दिया जाता है। लेकिन अभी जियो इस प्लान में 20 जीबी फ्री एक्स्ट्रा डेटा ऑफर कर रही है जिससे आपको टोटल 200 जीबी डेटा का फायदा मिलता है। फ्री डेटा के अलावा आपको प्लान में नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस का फायदा मिलता है। एक्स्ट्रा बेनिफिट्स की बात करें तो ये प्लान जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का फ्री एक्सेस ऑफर करता है।

ये भी पढ़े:Flipkart सेल में 8000 रुपये तक सस्ते मिलेंगे POCO के ये 6 फोन, सबसे सस्ता ₹7499

Airtel 979 रुपये का प्रीपेड प्लान

एयरटेल के इस प्लान में 2 जीबी डेली डेटा दिया जाता है। ये 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में टोटल 168GB डेटा ऑफर किया जाता है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स दिए जाते हैं। एक्स्ट्रा बेनिफिट्स में 22 से ज्यादा OTT ऐप्स जैसे Sony LIV, Lionsgate Play, Aha, Chaupal, Hoichoi, SunNxt का सब्सक्रिप्शन मिलता है जो 28 दिनों तक वैलिड रहता है। इसके अलावा प्लान में 3 महीने का Apollo 24|7 Circle, Free Hello Tunes का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।

 

Jio 899 रुपये vs Airtel 979 रुपये का प्लान

जियो और एयरटेल के 899 रुपये और 979 रुपये प्लान की कीमत में 80 रुपये का अंतर है। दोनों प्लान में वैलिडिटी का अंतर है जहां जियो के प्लान में 90 दिन की वैलिडिटी मिलती है तो वहीं एयरटेल के प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी है। यानी की आपको जियो के प्लान में 80 रुपये कम खर्च कर 32GB एक्स्ट्रा डेटा और 6 दिन की ज्यादा वैलिडिटी मिल जाएगी। लेकिन एयरटेल के प्लान में 22 OTT का फायदा दिया जा रहा है जो जियो के प्लान में नहीं मिल रहा है।

 

ये भी पढ़े:500 रुपये से कम के Jio के 7 धांसू प्लान, मिलेगा 84GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स, फ्री

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें