Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़These are 7 cheapest Jio recharge plan price under 500 rupees get 3GB daily data unlimited calls and SMS

500 रुपये से कम के Jio के 7 धांसू प्लान, मिलेगा 84GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स, फ्री SMS का मजा

Jio Recharge Plans Under Rs 500: अगर आप बजट यूजर हैं और 500 रुपए से कम का एक अच्छा प्लान सर्च कर रहे हैं तो यह लिस्ट आपके काम की है। इन प्लान्स में 28 दिन की वैलिडिटी, रोज 3GB तक डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस का फायदा मिलता है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Sep 2024 11:56 AM
share Share
Follow Us on

Jio Recharge Plans Under Rs 500: देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने यूजर्स को खुश करने के लिए ढेर सारे प्रीपेड प्लान ऑफर करती हैं। ऐसे में अगर आप बजट यूजर हैं और 500 रुपए से कम का एक अच्छा प्लान सर्च कर रहे हैं तो यह लिस्ट आपके काम की है।

यहां हम आपको जियो के 500 रुपये से कम में आपने वाले सभी प्लान्स के बारे में बता रहे हैं। इन प्लान्स में 28 दिन की वैलिडिटी, रोज 3GB तक डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस का फायदा मिलता है।

 

Jio के 500 रुपये से कम के रिचार्ज प्लान्स

1. Jio का 449 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

Jio का सबसे महंगा 28 दिन वाला प्रीपेड प्लान 449 रुपये का प्लान है। इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रति दिन 3GB डेटा और प्रति दिन 100 एसएमएस मिलते हैं। प्लान में टोटल 84GB डेटा मिलता है। एक बार हाई-स्पीड डेटा सीमा पूरी हो जाने पर, 64 केबीपीएस पर असीमित डेटा उपलब्ध है। यह प्लान JioTV, JioCinema (प्रीमियम सब्सक्रिप्शन नहीं) और JioCloud जैसे Jio ऐप्स के एक्सेस के साथ आता है। इसके अतिरिक्त, इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा शामिल है।

 

ये भी पढ़ें:21 सितंबर को नए अवतार में आ रहा OPPO यह फोन, गिरने या पानी में डूबने पर भी चलेगा

2. Jio 448 रुपये प्रीपेड प्लान

जियो के इस 448 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रति दिन 2GB डेटा और प्रति दिन 100 एसएमएस मिलते हैं। इस प्लान में टोटल 56GB डेटा मिलता है। यह प्लान 12 ओटीटी ऐप्स के सब्सक्रिप्शन के साथ भी आता है, जिसमें SonyLIV, ZEE5, Lionsgate Play, डिस्कवरी+, सन NXT, कांचा लानका, प्लैनेट मराठी, चौपाल, फैनकोड और होइचोई शामिल हैं, जो JioTV ऐप के माध्यम से उपलब्ध हैं।

 

3. Jio का 399 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

399 रुपये के इस प्लान में 28 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रति दिन 100 एसएमएस और प्रति दिन 2.5 जीबी डेटा शामिल है। प्लान में टोटल 70 जीबी मिलता है। यह प्लान अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ JioTV, JioCinema और JioCloud जैसे Jio ऐप्स तक पहुंच प्रदान करता है।

 

4. Jio 349 रुपये प्लान

जियो के 349 रुपये वाले हीरो 5G प्लान में 28 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रति दिन 100 एसएमएस और प्रति दिन 2GB डेटा ऑफर किया जाता है। प्लान में कुल 56GB डेटा शामिल है। यह प्लान अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ JioTV, JioCinema (प्रीमियम सब्सक्रिप्शन नहीं) और JioCloud जैसे Jio ऐप्स तक पहुंच भी प्रदान करता है।

 

5. Jio 329 रुपये का प्रीपेड प्लान

329 रुपये के प्लान में 28 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रति दिन 100 एसएमएस और प्रति दिन 1.5GB डेटा का फायदा मिलता है। इस प्लान में टोटल 42GB डेटा दिया जाता है। इस प्लान में JioTV, JioCinema, JioCloud और JioSaavn Pro जैसे Jio ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

 

6. Jio का 299 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

299 रुपये के प्लान में 28 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रति दिन 1.5GB डेटा और प्रति दिन 100 एसएमएस शामिल हैं। जियो के इस 299 रुपये वाले प्लान में टोटल 42GB डेटा मिलता है। यह प्लान JioTV, JioCinema और JioCloud जैसे Jio ऐप्स तक पहुंच भी प्रदान करता है।

 

7. Jio का 249 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

249 रुपये के प्लान में 28 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रति दिन 1GB डेटा (कुल 28GB) और प्रति दिन 100 एसएमएस शामिल हैं। हाई-स्पीड डेटा लिमिट खत्म होने के बाद 64 Kbps पर अनलिमिटेड डेटा मिलता है। इस प्लान में JioTV, JioCinema और JioCloud जैसे Jio ऐप्स तक पहुंच भी शामिल है।

 

ये भी पढ़ें:सिर्फ 2,999 रुपये में खरीदें 4500 हजार वाली Nothing Watch, 13 घंटे चलेगी बैटरी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें