₹90 कम खर्च कर भी Jio के इस प्लान में 84 दिन तक रोज मिलेगा 1.5GB डेटा, फ्री कॉल्स का फायदा
Jio 84 Days Validity Plan: यहां हम जियो के दो 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले प्लान्स की तुलना कर रहे हैं। इन दोनों प्लान में करीब 90 रुपये का अंतर है और इनमें मिलने वाले डेटा, कॉल्स, एसएमएस, वैलिडिटी वाले फायदे एक जैसे हैं।
Jio 84 Days Validity Plan: अगर आप रिलायंस जियो के प्रीपेड यूजर हैं और अपने लिए लंबी वैलिडिटी के साथ आने वाला रिचार्ज प्लान सर्च कर रहे हैं तो जियो के इस प्लान के बारे में जान लें। यहां हम जियो के दो 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले प्लान्स की तुलना कर रहे हैं। इन दोनों प्लान में करीब 90 रुपये का अंतर है और इनमें मिलने वाले डेटा, कॉल्स, एसएमएस, वैलिडिटी वाले फायदे एक जैसे हैं। वहीं दोनों प्लान्स की कीमत में 90 रुपये का अंतर है। आइए आपको डिटेल में बताते हैं इन दोनों प्लान्स के बारे में:
Reliance Jio का 799 रुपये का प्लान
जियो के 799 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 84 दिनों की वैधता के साथ हर रोज 100 एसएमएस, और रोज 1.5GB डेटा का बेनिफिट मिलता है। प्लान में टोटल 126GB डाटा मिलता है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ मिलता है। हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने पर इंटरनेट स्पीड 64Kbps तक कम हो जाती है। इसके अलावा इस प्लान के साथ यूजर्स को कई जियो ऐप्स जैसे- JioTV, JioCinema और JioCloud की सुविधा भी मिलती है।
Jio का 889 रुपये का प्लान
जियो के 889 रुपये वाले प्लान में जियो यूजर्स को 84 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसमें भी हर रोज 1.5 जीबी डाटा मिलता है। इसके साथ ही प्लान में अनलिमिटेड 5जी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है। इस प्लान में जियो सावन प्रो का सब्सक्रिप्शन मिलता है। अगर आप म्यूजिक लवर हैं तो आपके लिए यह प्लान अच्छा है। इस प्लान में भी JioTV, JioCinema और JioCloud की सुविधा मिलती है।
Jio 799 vs 889 रुपये प्लान, जानें कौनसा बेस्ट?
जियो के 799 और 889 रुपये वाले प्लान में सिर्फ एक ही अंतर है और वो है जियो सावन प्रो का सब्सक्रिप्शन। अगर आप म्यूजिक लवर हैं और ऐड फ्री म्यूजिक सुनना चाहते हैं तो आपके लिए 889 रुपये वाला प्लान बेस्ट है। वहीं अगर आप जियो सावन प्रो का सब्सक्रिप्शन नहीं लेना चाहते हैं तो 799 रुपये वाले प्लान से रिचार्ज कर सकते हैं। 799 रुपये से रिचार्ज करने में आपके 90 रुपये बच जाएंगे। दोनों प्लान में रोज 1.5GB डेटा, फ्री कॉल्स, रोज 100 SMS फायदा मिलता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।