Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़This is a cheapest 336 days validity Jio Plan offers unlimited calls and data benefits at just Rs 173 per month

रोज 6 रुपए खर्च कर, 336 दिन तक नहीं कटेगा फोन, मिलेगा Unlimited Calls, डेटा, SMS का मजा

Jio Long Term Plan: Jio अगर आप जियो यूजर्स हैं और एक ऐसा प्लान सर्च कर रहे हैं जिसमें लंबी वैलिडिटी मिल जाए। जियो के इस प्लान में ग्राहकों को 1,899 रुपये में 336 दिन की वैधता दी जा रही है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Sep 2024 12:55 PM
share Share

Jio Cheapest Long Term Plan: Jio अगर आप जियो यूजर्स हैं और एक ऐसा प्लान सर्च कर रहे हैं जिसमें आपको कम कीमत में 11 महीने तक की वैलिडिटी मिल जाए। तो जियो का ये वैल्यू प्लान आपके लिए है। जियो के इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स और 3600 SMS मिलते हैं। जियो के इस प्लान की कीमत 1899 रुपये है। तो चलिए अब आपको डिटेल में इस रिचार्ज प्लान के फायदे और कैसे आप इससे रिचार्ज कर सकते हैं इसके बारे में बताएं।

 

Jio 1899 रुपये वाले प्लान की डिटेल्स

इस प्लान में ग्राहकों को 1,899 रुपये में 336 दिन की वैधता दी जा रही है। यानी की करीब-करीब 1 साल तक की वैधता है। डाटा की बात करें ते इसमें यूजर्स को टोटल 24 जीबी डाटा मिलता है। पूरा डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64Kbps रह जाती है। यह प्लान खासतौर से उन यूजर्स के लिए है जो कम कीमत में सिम को एक साल तक एक्टिव रखना चाहते हैं।

ये भी पढ़े:77 दिन तक रिचार्ज की टेंशन खत्म, जी भर करें बातें, पाएं डेटा-SMS, कीमत 500 से कम

इस प्लान में हर नेटवर्क पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। साथ ही प्लान में 3600 SMS मिलते हैं। इसके अलावा प्लान में JioTV, JioCinema और JioCloud का फ्री एक्सेस भी दिया जाता है। प्लान की एवरेज कॉस्टिंग निकाली जाए तो प्लान के लिए आपको लगभग रोज 5.6 रुपए खर्च करने पड़ते हैं।

 

इस प्लान को सिर्फ यहां से कर सकते हैं रिचार्ज

खास बात है कि इस प्लान से आप सिर्फ My Jio ऐप के जरिये ही रिचार्ज कर सकते हैं। किसी भी थर्ड पार्टी ऐप पर ये प्लान उपलब्ध नहीं है।

 

ये भी पढ़े:दिवाली के लिए करना है Train Ticket बुक, भूल गए हैं IRCTC पासवर्ड? ऐसे करें रिकवर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें