Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़This is a best Jio Plan by spending 100 rupees less you can get 4GB more data 90 days validity

Jio का गजब प्लान देखा क्या? 98 दिन तक नहीं कटेगा फोन, मिलेगा FREE डेटा और कॉल्स का फायदा

अगर आप लंबी वैलिडिटी के साथ आने वाला प्लान सर्च कर रहे हैं तो ये दो प्लान आपके लिए है। इन प्लान में 98 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इन प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉल्स और इंटरनेट का फायदा भी दिया जाता है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 3 Oct 2024 09:25 AM
share Share

Jio ने इस साल जुलाई में अपने सभी प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स को महंगा कर दिया है। कंपनी ने अपने टैरिफ प्लान में 15 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है। अब हाल ही में जियो ने अपने यूजर्स के लिए कुछ किफायती प्लान पेश किये हैं। अगर आप लंबी वैलिडिटी के साथ आने वाला प्लान सर्च कर रहे हैं तो ये दो प्लान आपके लिए है। इन प्लान में 98 दिन की वैलिडिटी मिलती है। हम यहां Jio के 999 रुपये और 899 रुपये के प्लान के बारे में बात कर रहे हैं, इन दोनों प्लान की कीमत में 100 रुपये का अंतर है। डिटेल में जानते हैं इन प्लान्स के बारे में:

Jio का 999 रुपये वाला प्लान

इस रिचार्ज प्लान की कीमत 999 रुपये है और इसकी वैधता 98 दिनों की है। इसमें प्रतिदिन 2GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 मुफ्त एसएमएस मिलते हैं। इसके अलावा Jio के इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है। इस प्लान में 98 दिनों के लिए 196GB डेटा मिलेगा।

ये भी पढ़ें:₹15,000 से कम में खरीदें Samsung के ये 5 पैसा-वसूल Smartphones, मिल रही जबर छूट

Jio का 899 रुपये वाला प्लान

899 रुपये की कीमत वाला यह प्लान 90 दिनों के लिए वैध है और इसमें प्रति दिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रति दिन 100 मुफ्त एसएमएस शामिल हैं। Jio के इस प्लान में 20GB एक्स्ट्रा डेटा मिलता है। इस प्लान में टोटल 200GB डेटा ऑफर करता है।

 

Jio 899 रुपये vs 999 रुपये का प्लान

Jio के 999 रुपये और 899 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले लाभ एक जैसे हैं। 899 रुपये का रिचार्ज प्लान 90 दिनों के लिए वैध है और 200GB डेटा ऑफर करता है, जबकि 999 रुपये का रिचार्ज प्लान 98 दिनों के लिए वैध है लेकिन 196GB डेटा प्रदान करता है। 999 रुपये और 899 रुपये वाले प्लान में 100 रुपये का अंतर है, लेकिन 899 रुपये के रिचार्ज प्लान की तुलना में 4GB कम डेटा मिल रहा है। वहीं 999 रुपये के प्लान में 100 रुपये ज्यादा में 8 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिल रही है।

 

ये भी पढ़ें:धढ़ाम हुई 9510mAh बैटरी वाले OnePlus Pad की कीमत, यहां मिल रहा 13000 रुपये सस्ता

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें