Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Buy this 9510mah battery Oneplus Pad at 13000 rupees discount on Flipkart sale check out this best deal

धड़ाम हुई 9510mAh बैटरी वाले OnePlus Pad की कीमत, यहां मिल रहा 13000 रुपये सस्ता

OnePlus Pad at Massive Discount: फ्लिपकार्ट इस टैब को 13000 रुपये के डिस्काउंट पर बेच रहा है। OnePlus Pad की खासियत इसमें मिलने वाला ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 9000 चिपसेट और 9510mAh की बैटरी है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 3 Oct 2024 07:29 AM
share Share
Follow Us on

OnePlus Pad at Massive Discount: फ्लिपकार्ट पर चल रही बिग बिलियन डे सेल के दौरान वनप्लस पैड पर बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आप अपने लिए एक टैब खरीदने का सोच रहे हैं तो यह पैड एक अच्छा ऑप्शन है। फ्लिपकार्ट इस टैब को 13000 रुपये के डिस्काउंट पर बेच रहा है। OnePlus Pad की खासियत इसमें मिलने वाला ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 9000 चिपसेट और 9510mAh की बैटरी है। डिटेल में आपको बताते हैं फ्लिपकार्ट पर मिलने वाली OnePlus Pad की इस डील के बारे में:

 

OnePlus Pad पर मिल रहा इतने रुपये का डिस्काउंट

बता दें कि वनप्लस पैड के बेस वैरिएंट को 37,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। लेकिन इस पैड को फ्लिपकार्ट 13,000 रुपये के बम्पर डिस्काउंट के साथ 24,999 रुपये में बेच रहा है। इसके साथ ही HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से इस फोन को खरीदने पर आप 1250 रुपये का ऑफ भी पा सकते हैं।

 

ये भी पढ़ें:₹15,000 से कम में खरीदें Samsung के ये 5 पैसा-वसूल Smartphones, मिल रही जबर छूट
OnePlus Pad फ्लिपकार्ट पर इतने रुपये में

इसके साथ ही अगर आपके पास कोई पुराना फोन या टैब है तो आप 23,150 रुपये तक की एक्सचेंज छूट का आनंद भी ले सकते हैं। लेकिन एक्सचेंज छूट पूरी तरह से आपके डिवाइस पर निर्भर करती है। बताते चलें की इस टैब को वनप्लस की ऑफिशियल साइट वनप्लस.इन पर 35,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। तो वहीं इस पैड को अमेजन पर 30,950 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है।

 

OnePlus Pad में मिलेंगे ये खास फीचर्स

वनप्लस पैड में चिकना, घुमावदार फ्रेम और हल्का डिज़ाइन है। टैबलेट के साथ वनप्लस स्टाइलो और वनप्लस मैग्नेटिक कीबोर्ड फोलियो केस जैसे डिवाइस के साथ आता है। टैबलेट में 2800x2000 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन वाला 11.6 इंच का डिस्प्ले है, जो 144 हर्ट्ज तक की वैरिएबल रिफ्रेश रेट और डॉल्बी विजन को सपोर्ट करता है। इस में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 9000 चिपसेट द्वारा संचालित है, जिसे 12GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है। फोटोग्राफी के लिए, टैबलेट में एलईडी फ्लैश के साथ 13MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा शामिल है। इसके अतिरिक्त, वनप्लस पैड में डॉल्बी एटमॉस के साथ आने वाले क्वाड स्पीकर हैं। यह पैड 9510mAh बैटरी और 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

 

ये भी पढ़ें:फेस्टिवल सेल में से ₹15000 में खरीदें Laptop, लिस्ट में HP, Acer, Lenevo शामिल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें