देश का सबसे सस्ता 5G मोबाइल बना Amazon का टॉप Bestseller फोन, केवल ₹8498 में होगा आपका
Amazon Top Bestseller Smartphone: देश का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन Redmi A4 5G 27 नवंबर से ई-कॉमर्स साइट अमेजन, mi.कॉम से सेल के लिए उपलब्ध है। Redmi A4 5G फोन को बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है यही कारण है कि अमेजन ने इसे टॉप बेस्टसेलर स्मार्टफोन की कैटेगरी में रखा है।
Amazon Top Bestseller Smartphone: देश का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन Redmi A4 5G हाल ही में लॉन्च हुआ है। यह फोन 27 नवंबर से ई-कॉमर्स साइट अमेजन, mi.कॉम से सेल के लिए उपलब्ध है। अब रेडमी X पर पोस्ट कर यह जानकारी दी है कि Redmi A4 5G फोन को बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है यही कारण है कि अमेजन ने इसे टॉप बेस्टसेलर स्मार्टफोन की कैटेगरी में रखा है।
अगर आप भी अफोर्डेबल रेंज में एक अच्छा 5G फोन खरीदना चाहते हैं तो यह फोन अच्छा ऑप्शन है। Redmi A4 5G को आप अमेजन की लिमिटेड टाइम सेल में बिना किसी नियम और शर्त के यह फोन 8,498 रुपये में बेचा जा रहा है। यह फोन स्पार्कल पर्पल और स्टैरी ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदें के लिए उपलब्ध है। फोन Qualcomm Snapdragon 4s Gen 2 चिपसेट के साथ आता है। यह अफोर्डेबल फोन प्रीमियम हैलो ग्लास सेंडविच डिजाइन के साथ आता है। चलिए आपको डिटेल में बताते हैं Redmi A4 5G के सभी फीचर्स के बारे में:
Redmi A4 5G में मिलते हैं ये धांसू फीचर्स
रेडमी के इस फोन में 6.88-इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1640 X 720 पिक्सल है। यह फोन 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। रेडमी का यह फोन Qualcomm Snapdragon 4s Gen 2 चिपसेट के साथ आता है। इसमें Android 14 पर आधारित HyperOS कस्टम स्किन पर रन करता है।
कैमरा की बात करें तो Redmi A4 5G स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फोन में सेकेंडरी कैमरा और LED फ्लैश दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 5MP का कैमरा दिया गया है। फोन की खासियत इसमें मिलने वाली बैटरी है फोन में 5160mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। शाओमी 2 साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट और 4 साल के लिए सिक्योरिटी पैच अपडेट रिलीज करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।