Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़these retail chains will not sell OnePlus devices from May 1 and here is why

OnePlus के फोन-टैबलेट बाजार में बिकने होंगे बंद, इस वजह से बड़ा फैसला

चुनिंदा रीटेल चेन्स ने 1 मई से वनप्लस के फोन, टैबलेट और अन्य प्रोडक्ट्स की बिक्री अपने स्टोर्स में रोकने का फैसला किया है। सामने आया है कि ये वनप्लस की मौजूदा पॉलिसी से नाखुश हैं और इन्हें नुकसान हो रहा था।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान Wed, 10 April 2024 07:11 PM
share Share

चाइनीज टेक ब्रैंड OnePlus ने भारतीय मार्केट में प्रीमियम प्रोडक्ट्स के साथ अपनी जगह बनाई है। कंपनी के पास स्मार्टफोन्स से लेकर टैबलेट और वियरेबल्स तक का बड़ा पोर्टफोलियो है। हालांकि, अब कंपनी के प्रोडक्ट्स ऑफलाइन मार्केट में नहीं खरीदें जा सकेंगे। Moneycontrol ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि हजारों स्टोर्स ने अब वनप्लस डिवाइसेज ना बेचने का फैसला किया है।

आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात जैसे राज्यों में 23 रीटेलर चेन्स के जिन 4,500 स्टोर्स में अभी यूजर्स वनप्लस के स्मार्टफोन, टैबलेट और वियरेबल्स खरीद पा रहे हैं, 1 मई से उनपर वनप्लस के कोई प्रोडक्ट नहीं मिलेंगे। हालांकि, इस बड़े फैसले की वजह सामने नहीं आई है और माना जा रहा है कि यह उन स्टोर्स को मिल रहे बेहद कम प्रॉफिट मार्जिन्स के चलते और उनकी प्रोसेसिंग या बंडलिंग में आ रहीं दिक्कतों के चलते किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:OnePlus के नए 5G फोन की पहली सेल आज, ₹25000 से कम में मिलेगी बेस्ट डील

साउथ इंडियन ऑर्गनाइज्ड रीटेलर्स एसोसिएशन (ORA) के प्रेसिडेंट श्रीधर TS ने कहा, "पिछले एक साल में हमें वनप्लस प्रोडक्ट्स बेचने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा है, जो दिक्कतें अब तक दूर नहीं हो सकी हैं। एक पार्टनर के तौर पर हम वनप्लस से बेहतर कोलैबरेशन की उम्मीद कर रहे थे।" उन्होंने कहा कि यह दुख की बात है कि हमारे पास वनप्लस प्रोडक्ट्स की बिक्री हमारे स्टोर्स में बंद करने का ही विकल्प बचा है।

हजारों स्टोर्स से गायब होंगे वनप्लस के प्रोडक्ट्स

भारत के करीब 23 बड़े मेंबर्स ORA में शामिल हैं, जिनकी लिस्ट में पूर्विका, संगीता, बिग C और पूजा जैसे नाम शामिल हैं, जिनका दक्षिण और पश्चिमी क्षेत्रों में बड़ा बाजार है। 10 अप्रैल को ORA प्रेसिडेंट की ओर से वनप्लस इंडिया डायरेक्टर ऑफ सेल्स रंजीत सिंह को लेटर भेजकर कहा गया है कि कंपनी इन स्टोर्स के बिजनेस में सहयोग नहीं कर रही और उन्हें नुकसान हो रहा है।

ये भी पढ़ें:108MP कैमरा वाले बेस्ट स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट, टॉप-3 डील्स की लिस्ट

अच्छी बात यह है कि यूजर्स को अब भी ऑनलाइन मार्केट और वनप्लस स्टोर्स के अलावा उन स्टोर्स से वनप्लस प्रोडक्ट्स खरीदने का मौका 1 मई के बाद भी मिलता रहेगा, जो ORA का हिस्सा नहीं हैं। वनप्लस ने अब तक इस बारे में कुछ नहीं कहा है लेकिन टेक कंपनी मौजूदा दिक्कतों को दूर करने के लिए जरूरी कदम उठा सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें