OnePlus के नए 5G फोन की पहली सेल आज, ₹25000 से कम में मिलेगी बेस्ट डील
वनप्लस ने इस सप्ताह अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन OnePlus Nord CE4 लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 25,000 रुपये से कम की शुरुआती कीमत पर ऑर्डर किया जा सकता है और इसकी पहली सेल आज 4 अप्रैल से शुरू हो रही है।
चाइनीज टेक ब्रैंड OnePlus की ओर से भारतीय मार्केट में बीते दिनों Nord लाइनअप का लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus Nord CE4 5G लॉन्च किया गया है। इस डिवाइस की सेल आज दोपहर 12 बजे से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, स्टोर्स और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर शुरू होने जा रही है। इस फोन में दमदार कैमरा, Android 14 और 100W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कंपनी ने अपने अफॉर्डेबल स्मार्टफोन में 5500mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी के साथ यह फोन उतारा है और 100W फास्ट चार्जिंग के चलते केवल 15 मिनट फोन चार्ज करने के बाद दिनभर की बैटरी लाइफ मिल जाती है। वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी इस डिवाइस में मिल जाता है, जिसके साथ इसकी रैम क्षमता 16GB तक बढ़ाई जा सकती है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए यह Qualcomm प्रोसेसर के साथ आता है।
OnePlus Nord CE4 5G की कीमत
वनप्लस के नए स्मार्टफोन का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वर्जन 24,999 रुपये कीमत पर खरीदा जा सकेगा। वहीं दूसरे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 26,999 रुपये रखी गई है। फोन दो कलर ऑप्शंस- डार्क क्रोम और सेलाडॉन मार्बल में खरीदने का विकल्प मिल रहा है।
ऐसे हैं Nord CE4 5G के स्पेसिफिकेशंस
वनप्लस के नए फोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। इसके साथ 8GB इंस्टॉल्ड रैम और 256GB तक स्टोरेज मिल जाता है। डिवाइस में Android 14 पर आधारित OxygenOS 14 सॉफ्टवेयर स्किन दी गई है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक पैनल पर डुअल कैमरा मिलता है, जिसमें 50MP प्राइमरी सेंसर के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP फ्रंट कैमरा मिल जाता है। इस फोन में 5500mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है, जो 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।