Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़these motorola smartphone will get android 15 update here is the eligible devices list

मोटोरोला के इन स्मार्टफोन्स को मिलेगा Android 15 अपडेट, लिस्ट में चेक करें अपना फोन

गूगल ने अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम Android 15 की टेस्टिंग शुरू कर दी है और बीटा अपडेट रिलीज कर दिया गया है। अब उन मोटोरोला डिवाइसेज की लिस्ट सामने आई है, जो Android 15 अपडेट के लिए एलिजिबल हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दु्स्तानTue, 7 May 2024 07:27 PM
share Share

गूगल अपने लेटेस्ट मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम Android 15 की बीटा टेस्टिंग शुरू कर चुका है और जल्द ही इसे ढेरों स्मार्टफोन्स का हिस्सा बनाया जा रहा है। गूगल बाकी बीटा बिल्ड्स रिलीज करने और उनमें मौजूद बग्स फिक्स करने के बाद स्टेबल वर्जन रिलीज करेगा। अलग-अलग कंपनियों ने उन डिवाइसेज की लिस्ट शेयर की है, जिन्हें Android 15 का अपडेट दिया जाएगा। हम एलिजिबल मोटोरोला डिवाइसेज की लिस्ट लेकर आए हैं।

सामने आया है कि पिछले Android 13 और Android 14 OS अपडेट्स के मुकाबले Android 15 कहीं बड़ा और एक्साइटिंग अपग्रेड होने वाला है। इस अपडेट के साथ गूगल कई सुरक्षा और प्राइवेसी फीचर्स देने वाली है और इसमें AI आधारित कई फीचर्स भी शामिल किए जाएंगे। कुछ फीचर्स मौजूदा बिल्ड्स में सामने आए हैं और वहीं बाकियों से जुड़ी जानकारी अगले कुछ सप्ताह में सामने आएगी। मोटोरोला फोन्स को भी लेटेस्ट अपडेट दूसरी छमाही में मिलना चाहिए।

ये भी पढ़ें:बड़े खतरे में करोड़ों एंड्रॉयड यूजर्स, कोई और कंट्रोल कर सकता है आपका फोन

इन Motorola फोन्स को मिलेगा अपडेट

मोटोरोला के जिन स्मार्टफोन्स को Android 15 अपडेट और इसके लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे, उनकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं।

Motorola Edge सीरीज

- Motorola Edge 50 Ultra

- Motorola Edge 50 Pro

- Motorola Edge 50 Fusion

- Motorola Edge 40 Pro

- Motorola Edge 40 Neo

- Motorola Edge 40

- Motorola Edge 30 Ultra

- Motorola Edge+ (2023)

- Motorola Edge (2023)

Motorola G सीरीज

- Motorola Moto G84

- Motorola Moto G73

- Motorola Moto G64

- Motorola Moto G54

- Motorola Moto G Power (2024)

- Motorola Moto G (2024)

Motorola Razr सीरीज

- Motorola Razr 40 Ultra

- Motorola Razr 40

ये भी पढ़ें:100 रुपये से कम में ढेर सारे गैजेट्स; Amazon के इन ऑफर्स ने चौंकाया; लिस्ट

कंपनी की ओर से कोई फाइनल टाइमलाइन शेयर नहीं की गई है लेकिन कंपनी अपने एलिजिबल डिवाइसेज को सही वक्त पर अपडेट्स देती रही है। Android 15 का फाइनल बिल्ड कंपनी साल की दूसरी छमाही में रिलीज होगा, जिसके बाद सभी यूजर्स को इसका फायदा मिल सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें