Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़gadgets under 100 rupees you can buy during amazon sale Here is the list

100 रुपये से कम में ढेर सारे गैजेट्स; Amazon Sale के इन ऑफर्स ने चौंकाया; लिस्ट

लोकप्रिय शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर ग्राहकों के लिए Great Summer Sale चल रही है। मजे की बात यह है कि कई गैजेट्स को 100 रुपये से भी कम कीमत पर खरीदने का मौका दिया गया है, जिनकी लिस्ट हम लेकर आए हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दु्स्तानFri, 3 May 2024 10:26 PM
share Share
Follow Us on

अगर आपके पास केवल 100 रुपये का एक नोट हो और हम आपसे कहें कि आप कई गैजेट्स इससे कम कीमत में खरीद सकते हैं तो शायद आपको यकीन ना हो। Amazon Great Summer Sale में मिल रहे ऑफर्स पर आपको यकीन जरूर करना होगा। यहां ढेर सारे गैजेट्स 100 रुपये से कम कीमत पर लिस्टेड हैं, जिनकी लिस्ट में USB केबल से लेकर मोबाइल फोन होल्डर्स तक सब शामिल हैं। हम इन ऑफर्स की लिस्ट आपके लिए एकसाथ लेकर आए हैं।

boAt Type C A325/A320 Cable

भरोसेमंद बैंड boAt की ओर से ऑफर किए जा रहे Type-A से Type-C केबल को केवल 99 रुपये में खरीदने का मौका ग्राहकों को सेल में मिल रहा है। यह केबल 3A रैपिड चार्जिंग ऑफर करता है और इसके साथ 480mbps तक डाटा ट्रांसमिशन स्पीड भी मिल जाती है। यह केबल ब्रेडेड और टैंगल-फ्री है।

ये भी पढ़ें:₹12000 से सस्ते में ये 40 इंच स्मार्ट टीवी, Amazon Sale में लूट

ELV Mobile Phone Mount Tabletop Holder

एंटी-स्लिप बॉटम और मेटल डिजाइन के साथ आने वाला यह मोबाइल स्टैंड बेहद स्टाइलिश है और इसमें सॉफ्ट पैडिंग दी गई है, जिससे फोन या टैबलेट पर कोई स्क्रैच ना आएं। इसे डेस्क या साइड टेबल का हिस्सा बनाया जा सकता है और इसपर रबर प्रोटेक्टर मिलता है। डिवाइस को स्टैंड पर रखकर चार्ज किया जा सकता है और यह केवल 79 रुपये में मिल रहा है।

STRIFF Multi Angle Tablet/Mobile Stand

केवल 99 रुपये में मिल रहे इस स्टैंड को आप जिस चाहें, उस एंगल पर सेट कर सकते हैं। यह ढेर सारे स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स के साथ कंपैटिबल है और मेटल बिल्ड के साथ आता है। यह स्टैंड 4 इंच से लेकर 12 इंच तक स्क्रीन-साइज वाले डिवाइसेज के साथ कंपैटिबल है और स्टाइलिश फील देता है।

ये भी पढ़ें:रिकॉर्डतोड़! 1.5 करोड़ लोगों ने खरीद डाला ये फोन, कीमत ₹16,000 से कम

Portronics Konnect L Type-C Cable

एक्सेसरीज ब्रैंड Portronics के इस केबल की लंबाई 1.2 मीटर है और यह फास्ट चार्जिंग 3A सपोर्ट भी ऑफर करता है। इसे सभी टाइप-C डिवाइसेज के साथ कनेक्ट किया जा सकता है और इसमें Sync फंक्शन भी मिलता है। टैंगल-फ्री डिजाइन वाले इस केबल में नायलॉन की ब्रेडिंग की गई है। यह केबल भी केवल 99 रुपये में मिल रहा है।

STRIFF Webcam Cover Slide

प्राइवेसी के बारे में ध्यान रखना बेहद जरूरी है और आप आसानी से अपने लैपटॉप का वेबकैम छुपा सकते हैं। इस तरह डिवाइस हैक होने की स्थिति में कैमरा की मदद से जासूसी का डर नहीं रहता। ये वेबकैम कवर स्लाइड केवल 99 रुपये में मिल रहे हैं और ये 3 का सेट है। यानी कि आप कई लैपटॉप या मैकबुक के कैमरे छुपा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें