Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़These are the most commonly used 4 digit passcodes or PINs Check if yours is in the list

सावधान! सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं ये 4 डिजिट पिन; आपका भी लिस्ट में तो नहीं?

साइबर सुरक्षा से जुड़ी कंपनी चेक पॉइंट सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीस लिमिटेड की ओर से बताया गया है कि साल 2024 की पहली तिमाही में साइबर अपराध तेजी से बढ़े हैं। साथ ही सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले 4-डिजिट पिन की जानकारी सामने आई है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दु्स्तानThu, 16 May 2024 11:12 PM
share Share
Follow Us on

बेशक इंटरनेट इस्तेमाल करना पहले के मुकाबले सुरक्षित हुआ हो और नए सिस्टम कहीं बेहतर हैं लेकिन साइबर अटैक्स भी उतनी ही तेजी से बढ़े हैं। चेक पॉइंट सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीस लिमिटेड ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि साल 2024 की पहली तिमाही में साइबर अटैक्स 33 प्रतिशत तक बढ़े हैं। साइबर क्रिमिनल्स इंडिविजुअल्स से लेकर बिजनेस और गवर्मेंट ऑर्गनाइजेशंस तक को निशाना बना रहे हैं और सामने आया हैं कि ढेरों लोग बेहद आसान पिन या पासकोड इस्तेमाल करते हैं।

आसान या कमजोर पिन या पासकोड लगाने का मतलब है कि उसे आसानी से हैक किया जा सकता है। सिक्योरिटी कोड्स की मजबूती जानने के लिए एक साइबर सिक्योरिटी स्टडी में करीब 34 लाख पिन कोड्स की जांच की गई और देखा गया कि कौन से पिन सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं। अगर आप भी इनमें से कोई कोड इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपका अकाउंट या डिवाइस आसानी से हैक किया जा सकता है। इनकी लिस्ट नीचे देखी जा सकती है।

ये भी पढ़ें:इंटरव्यू: डिजिटल पेमेंट हुआ और भी सेफ, AI टूल्स ने बढ़ाईं स्कैमर्स की मुश्किलें

सबसे ज्यादा इस्तेमाल होते हैं ये पासकोड

- 1234

- 1111

- 0000

- 1212

- 7777

- 1004

- 2000

- 4444

- 2222

- 6969

अगर आपने भी ऐसा ही कोई पिन कोड बनाया है तो आप साइबर क्रिमिनल्स का निशाना बन सकते हैं। उनकी कोशिश ऐसे आसान पिन हैक करने की ज्यादा होती है क्योंकि इन्हें हैक करने में ज्यादा वक्त और मेहनत नहीं लगती।

ये भी पढ़ें:क्या बार-बार गर्म हो रहा है आपका फोन? फौरन बदल लें ये सेटिंग्स

सबसे कम इस्तेमाल होते हैं ये पासकोड

- 8557

- 8438

- 9539

- 7063

- 6827

- 0859

- 6793

- 0738

- 6835

- 8093

बेहतर होगा कि आप भी पिन या पासकोड बनाते वक्त ऐसी डिजिट्स इस्तेमाल करें, जिन्हें कोई आसानी से गेस ना कर सके और हैक करना बेहद आसान ना हो। इसके अलावा अपनी जन्मतिथि या गाड़ी के नंबर जैसी जानकारी को पिन या पासकोड की तरह इस्तेमाल ना करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें