21 सितंबर को नए अवतार में आ रहा OPPO का दमदार फोन, गिरने या पानी में डूबने पर भी रहेगा चालू
Oppo ने हाल ही में भारत में अपनी K सीरीज के तहत मिलिट्री ग्रेड फोन Oppo K12x 5G लॉन्च को किया है। अब खबर है कि कंपनी इसको नए कलर वैरिएंट में 21 सितंबर को शाम 7 बजे लॉन्च करेगी।
Oppo K12x 5G Coming in New Color: Oppo ने हाल ही में भारत में अपनी K सीरीज के तहत अपने नए मिलिट्री ग्रेड फोन Oppo K12x 5G लॉन्च को किया है। अब खबर है कि कंपनी इसको नए कलर वैरिएंट में 21 सितंबर को शाम 7 बजे लॉन्च करेगी। यह फोन फ्लिपकार्ट और ओप्पो इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। फोन को नए फेदर पिंक कलर में पेश किया जाएगा।
यह फोन MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन के साथ आता है, जिससे फोन गिरने पर फोन को कम से कम नुकसान होता है। धूल और पानी से फोन को बचाने के लिए इसे IP54 रेटिंग भी मिली हुई है। अगर गलती से आपका फोन में गिर जाए और आप तुरंत उठा लें तो फोन ख़राब नहीं होगा। साथ ही ओप्पो का यह फोन सेगमेंट-फर्स्ट स्प्लैश टच फोन है। डिटेल में जानते हैं Oppo K12x 5G के सभी फीचर्स के बारे में:
Oppo K12x 5G की कीमत
ओप्पो K12x को अब तक ब्रीज़ ब्लू और मिडनाइट वॉयलेट कलर में पेश किया गया है। इस फोन के 6GB रैम + 128GB मॉडल 12,999 रुपये और 8GB + 256GB मॉडल को 15,999 रुपये में पेश किया गया है। अब नए कलर वैरिएंट की कीमत कुछ अलग होगी या यही रहेगी, इस बारे में फोन के लॉन्च के समय ही सटीक जानकारी मिलेगी।
Oppo K12x 5G के फीचर्स और स्पेक्स
ओप्पो K12x में 6.67-इंच HD+ डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट है। यह फोन डाइमेंशन 6300 SoC प्रोसेसर के साथ आता है, इसमें 32MP का रियर कैमरा, 2MP का पोर्ट्रेट कैमरा और फ्रंट में 8MP का कैमरा है। फोन सिर्फ 7.68 मिमी का है, इस फोन के फ्रेम के चारों ओर मैट फिनिश है जो एक ग्लॉसी है। फोन के बॉक्स में 45W SuperVOOC चार्जर के साथ 5100mAh की बैटरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।