Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़These are 5 Best Camera 5G smartphones Under 15000 rupees list include Samsung Redmi Realme and more

₹15,000 से कम में खरीदें ये 5 बेस्ट कैमरा वाले 5G फोन, बैटरी-डिस्प्ले सब कमाल, सबसे सस्ता 10,499 रुपये का

Best Camera Smartphones: हम 15000 रुपये से कम में आने वाले ऐसे 5 स्मार्टफोन्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जो कैमरा परफॉर्मेंस के मामले में धाकड़ हैं और बेहतरीन फोटोग्राफी एक्सपीरियंस ऑफर करते हैं।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 Aug 2024 02:37 PM
share Share
Follow Us on

Best Camera Smartphones: फोन से फोटोग्राफी करना और रील बनना पसंद है लेकिन आपका बजट कम है तो भी आप पावरफुल कैमरा वाले इन स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं। हम 15000 रुपये से कम में आने वाले ऐसे 5 स्मार्टफोन्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जो कैमरा परफॉर्मेंस के मामले में धाकड़ हैं और बेहतरीन फोटोग्राफी एक्सपीरियंस ऑफर करते हैं। इस लिस्ट में शाओमी, रियलमी और सैमसंग सहित कई ब्रैंड्स के धांसू स्मार्टफोन्स शामिल हैं। आइए देखते हैं लिस्ट।

 

  1. Samsung Galaxy F15 5G

सैमसंग के इस बढ़िया कैमरा वाले 6GB रैम स्मार्टफोन को अमेजन से 13,909 रुपये में तो फ्लिपकार्ट से 14,499 रुपये में ख़रीदा जा सकता है। फोन के कैमरा सेटअप के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा है। वहीं फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फोन में आपको AR Zone, Food, Fun, Hyperlapse, Macro, Night, Panorama, जैसे कैमरा फीचर्स भी मिलेंगे। ये फोन MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर, 6000mAh की बैटरी जैसे फीचर्स के साथ आता है।

 

ये भी पढ़ें:पहली बार पूरे ₹23000 सस्ता हुआ OnePlus का 16GB रैम, 256GB ROM वाला बेस्ट 5G फोन

2. Realme 12 5G

108MP मेन कैमरा वाले इस रियलमी फोन को अमेजन से 14,693 रुपये में ख़रीदा जा सकता है। तो वहीं फ्लिपकार्ट इसे 16,999 रुपये में बेचा जा रहा है। Realme 12 के रियर में 2MP पोर्ट्रेट सेंसर के साथ 108MP मेन 3X Zoom Portrait Camera कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए 8MP सेंसर दिया गया है। फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है। इस फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ चिपसेट मिलता है।

 

3. Redmi 13 5G

बजट कैमरा फ्रेंडली स्मार्टफोन रेडमी 13 5जी फोन फ्लिपकार्ट और अमेजन दोनों पर 12,999 रुपये का मिल रहा है। इसके अलावा फोन पर बैंक छूट भी है। इस फोन के साथ कंपनी ने एक बड़ा कैमरा अपग्रेड पेश किया है। इसमें 108MP मुख्य सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा के साथ डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा है। इसके साथ ही फोन में 5,030mAh तक की बैटरी मिलती है, जिसे 33W चार्जिंग को सपोर्ट दिया गया है।

 

4. Vivo T3 Lite 5G

हाल ही लॉन्च हुए वीवो के इस फोन में भी बढ़िया कैमरा दिया है। फोन के 4GB रैम वैरिएंट को फ्लिपकार्ट पर 10,499 रुपये और अमेजन पर 11,215 रुपये में बेचा जा रहा है। कैमरा सेंसर की बात करें, तो फोन में 50MP मेन कैमरा सेंसर दिया जाएगा। साथ ही 2MP डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है। वहीं फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा है।

 

5. HMD Crest 5G

दो दिन पहले ही HMD Crest 5G स्मार्टफोन पर पूरे 2,500 रुपये का प्राइस कट हुआ है। अगर आप कम कीमत में बढ़िया कैमरा फोन लेना चाहते हैं तो यह फोन बेस्ट है। क्योंकि इस फोन को मात्र 11,999 रुपये में अमेजन से ख़रीदा जा सकता है। डिवाइस में 50MP का प्राइमरी कैमरा और एक 2MP का अन्य सेकेंडरी लेंस रियर पैनल पर मिलेगा। वहीं, फ्रंट में 50MP का कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इसमें 33W चार्जिंग के साथ 5000mAh बैटरी मिलेगी।

 

ये भी पढ़ें:Vivo का धमाका: 7999 रुपये में लाया जबरदस्त फीचर्स वाला फोन, कैमरा-बैटरी अव्वल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें