15 हजार ₹ से कम में खरीदें Moorola और रियलमी के धांसू 5G फोन, पोको भी हुआ सस्ता, 15 फरवरी तक ऑफर Test-url-with-english, Gadgets Hindi News - Hindustan

15 हजार ₹ से कम में खरीदें Moorola और रियलमी के धांसू 5G फोन, पोको भी हुआ सस्ता, 15 फरवरी तक ऑफर

15 फरवरी तक चलने वाली इस सेल में आप मोटोरोला, रियलमी और पोको के शानदार बजट स्मार्टफोन्स को बंपर डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं। इन 5G हैंडसेट्स पर तगड़ा बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

Prashant Kumar Mahto hindustan, mumbaiWed, 21 Feb 2024 09:44 PM
share Share
Follow Us on
15 हजार ₹ से कम में खरीदें Moorola और रियलमी के धांसू 5G फोन, पोको भी हुआ सस्ता, 15 फरवरी तक ऑफर

10 से 15 हजार रुपये की रेंज में नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो फ्लिपतार्ट की मोबाइल बोनांजा सेल आपके लिए ही है। 15 फरवरी तक चलने वाली इस सेल में आप मोटोरोला, रियलमी और पोको के शानदार बजट स्मार्टफोन्स को बंपर डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं। इन 5G फोन्स पर तगड़ा बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। साथ ही ये डिवाइस जबर्दस्त एक्सचेंज बोनस के साथ भी आपके हो सकते हैं। ये फोन शानदार कैमरा सेटअप, बैटरी और बेहतरीन डिस्प्ले के साथ आते हैं। आइए जानते हैं डीटेल।

मोटोरोला G34 5G-test

8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 11,999 रुपये है। सेल में आप इसे 10 पर्सेंट के बैंक डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा। कंपनी इस फोन पर 6,200 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। फीचर्स की बात करें तो इस फोन में आपको 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। फोन स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर पर काम करता है। इसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल और सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। 

रियलमी 11X 5G-test

रियलमी के इस फोन का 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट सेल में 14,999 रुपये का मिल रहा है। फोन खरीदने के लिए अगर आप फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा। यह फोन 528 रुपये की ईएमआई पर भी आपका हो सकता है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में कंपनी 6.72 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। फोन डाइमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर पर काम करता है। 

पोको M6 प्रो

6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला यह 5G फोन सेल में 11,999 रुपये में मिल रहा है। बैंक ऑफर में फोन पर 10 पर्सेंट का अडिशनल डिस्काउंट दिया जा रहा है। सिटी बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को 500 रुपये का एक्सट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा। यह फोन 6,200 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ भी आपका हो सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। फोन में कंपनी 6.79 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। फोटोग्राफी के लिए इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा। फोन की बैटरी 5000mAh की है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।