Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़tecsox luma portable projector launched with upto 100 inch screen at rs 3999

100 इंच तक की टीवी स्क्रीन बनाएगा यह डिवाइस, कीमत 4 हजार से भी कम, इसमें 4K सपोर्ट भी

TecSox ने भारत में अपने नए प्रोजेक्टर TecSox LUMA LED को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि यह प्रोजेक्टर 100 इंच तक की स्क्रीन बना सकता है और इसकी कीमत 4 हजार रुपये से भी कम है। चलिए डिटेल में जानते हैं इसकी कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ..

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Dec 2024 06:23 PM
share Share
Follow Us on

बड़ी स्क्रीन पर फैमिली के साथ मूवी एन्जॉय करना चाहते हैं, तो TecSox का नया डिवाइस आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। कंपनी ने भारत में अपने नए प्रोजेक्टर के तौर पर TecSox LUMA LED को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि इस प्रोजेक्टर को किफायती कीमत पर एडवांस्ड फीचर्स के साथ एक बेहतरीन होम एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह प्रोजेक्टर 100 इंच तक की स्क्रीन बना सकता है और इसकी कीमत 4 हजार रुपये से भी कम है। चलिए डिटेल में जानते हैं इसकी कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ..

tecsox luma portable projector

180° घूमने वाला डिजाइन

कॉम्पैक्ट और लाइटवेट डिजाइन वाला यह प्रोडेक्टर आउटडोर मूवी नाइट्स, ट्रैवल और प्रेजेंटेशन के लिए परफेक्ट है। इसमें असमान सतहों पर डिस्टोर्शन फ्री व्यूईंग के लिए ऑटो हॉरिजॉन्टल कीस्टोन और 4-पॉइंट करेक्शन की सुविधा है, जबकि इसका 180° घूमने वाला डिजाइन इमेज क्वालिटी से समझौता किए बिना अलग-अलग एंगल पर प्रोजेक्शन की अनुमति देता है।

ये भी पढ़ें:फ्लिपकार्ट सेल: टीवी खरीदने पर साउंडबार फ्री, 5 हजार से कम में वॉशिंग मशीन

100 इंच तक की स्क्रीन बनाएगा

यह प्रोजेक्टर 200 ANSI लुमेन के साथ 4K और 1080P रिजॉल्यूशन (नेटिव 720p सपोर्ट) को सपोर्ट करते हुए, 100 इंच स्क्रीन तक शार्प विज़ुअल प्रदान करता है। इसका बिल्ट-इन Android 11 सिस्टम किसी एक्सटर्नल डिवाइस की ज़रूरत को खत्म कर देता है, जिससे यूज़र ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, कंटेंट स्ट्रीम कर सकते हैं और सीधे एंड्रॉयड फीचर्स तक पहुंच सकते हैं।

कंपनी ने कहा कि तेज, बफर-फ्री स्ट्रीमिंग के लिए वाईफाई 6 और सहज डिवाइस कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5.0 से लैस, यह प्रोजेक्टर एक इमर्सिव ऑडियो-विजुअल एक्सपीरियंस प्रदान करता है।

tecsox luma portable projector
ये भी पढ़ें:50 घंटे तक गाने सुनाएंगे यह ईयरबड्स, कीमत 1000 रुपये से भी कम, पहली सेल कल

कीमत और उपलब्धता

TecSox LUMA LED प्रोजेक्टर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर व्हाइट कलर में केवल 3,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। कंपनी इस पर 6 महीने की वारंटी भी दे रही है। इसे 3 महीने के लिए 1,333 रुपये की ईएमआई पर भी लिया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें