Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Tecno Spark 30C with 48MP sony camera and 5G connectivity launched in 8999 rupees

48MP Sony कैमरा वाला 5G फोन केवल 8,999 रुपये में लॉन्च, 8GB रैम और धांसू डिजाइन

स्मार्टफोन ब्रैंड टेक्नो की ओर से Tecno Spark 30C लॉन्च किया गया है। इस फोन में 5G टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलता है और इसके बैक पैनल पर 48MP Sony कैमरा दिया गया है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 Oct 2024 01:43 PM
share Share
Follow Us on

टेक ब्रैंड Tecno ने भारतीय मार्केट में अपना नया बजट स्मार्टफोन Spark 30C लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को बजट प्राइस पर पावरफुल स्पेसिफिकेशंस और 5G कनेक्टिविटी के साथ पेश किया गया है। इसमें मॉडर्न डिजाइन दिया गया है और बेहद स्लीक बिल्ड के अलावा मजबूत बिल्ड-क्वॉलिटी दी गई है। इस डिवाइस का बड़ा हाइलाइट 48MP प्राइमरी कैमरा सेटअप है और यह 120Hz रिफ्रेश रेट वाले बड़े डिस्प्ले के साथ आता है।

नया फोन खरीदने जा रहे हैं तो 5G कनेक्टिविटी वाला डिवाइस खरीदना बहुत जरूरी है। दरअसल, Jio और Airtel की ओर से अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा दिया तो जा रहा है लेकिन केवल वही यूजर्स इसे ऐक्सेस कर सकते हैं, जिनके पास 5G स्मार्टफोन है। 5G भविष्य की टेक्नोलॉजी है और बेशक आपका बजट कम हो, आपको 4G फोन खरीदने से बचना चाहिए।

 

ये भी पढ़ें:₹11999 में बेस्ट 5G फोन डील; 108MP कैमरा, 8GB रैम, 256GB स्टोरेज और AI फीचर्स भी

ऐसे हैं Tecno Spark 30C के स्पेसिफिकेशंस

Spark 30C में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला बड़ा डिस्प्ले दिया गया है और स्मूद स्क्रॉलिंग से लेकर अच्छा गेमप्ले एक्सपीरियंस मिलता है। इसके अलावा IP54 रेटिंग के साथ आने वाले फोन में वेट-टच सपोर्ट दिया गया है। यानी कि हल्की-फुल्की बारिश में भी इसका टच इस्तेमाल किया जा सकता है। इस फोन के बैक पैनल पर 48MP Sony IMX582 AI कैमरा सेटअप दिया गया है।

अच्छी 5G कनेक्टिविटी के लिए टेक्नो फोन में 10 5G बैंड्स और NRCA टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है। इस डिवाइस में ट्रांसफॉर्मर-इंस्पायर्ड डिजाइन दिया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि इस फोन के साथ चार साल से ज्यादा वक्त तक लैग-फ्री परफॉर्मेंस मिलेगी। इसके अलावा इसमें IP ब्लास्टर और ऑल-डायरेक्शनल NFC जैसे फीचर्स भी कम कीमत के बावजूद मिल जाते हैं। फोन के साथ ट्रांसफॉर्मर्स एडिशन स्किन भी केस में ही दी जाएगी।

ये भी पढ़ें:Amazon Sale में 999 रुपये में टॉप-3 स्मार्टवॉच, लिस्ट में Fastrack और Noise सब

इतनी रखी गई है Tecno Spark 30C

टेक्नो का नया स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शंस- मिडनाइट शैडो, एज्यूर स्काई और ऑरोरा क्लाउड में पेश किया गया है। इसे केवल 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है और यह देशभर में रीटेल स्टोर्स पर उपलब्ध करवाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें