Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़tecno spark 30 featuring 64mp camera and 90Hz refresh rate launched

64MP के मेन कैमरा वाला नया फोन लाया Tecno, मिलेगा शानदार डिस्प्ले, प्रोसेसर भी दमदार

टेक्नो स्पार्क 30 मार्केट में लॉन्च हो गया है। फोन में कंपनी 8जीबी रैम और शानदार हीलियो G91 प्रोसेसर दे रही है। फोन में आपको 64MP का मेन कैमरा देखने को मिलेगा। टेक्नो इस फोन में 90Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दे रही है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 22 Sep 2024 10:35 AM
share Share

टेक्नो (Tecno) ने मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन- Tecno Spark 30 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का नया फोन 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी मीडियाटेक Helio G91 चिपसेट दे रही है। यह फोन बजट सेगमेंट में लॉन्च हुआ है। नए फोन में कंपनी फुल एचडी+ रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा।

वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है। दमदार साउंड के लिए फोन में आपको डॉल्बी ऐटमॉस के साथ ड्यूल स्पीकर सिस्टम मिलेगा।

Tecno Spark 30

IP64 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट रेटिंग वाले इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी-C और एनएफसी के साथ सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन दिए गए हैं। टेक्नो का यह फोन दो कलर ऑप्शन- ऑर्बिट वाइट और ऑर्बिट ब्लैक में आता है। कंपनी का यह फोन टेक्नो तंजानिया की वेबसाइट पर लिस्ट है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में आपको साइड-माउटेंड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।

ये भी पढ़ें:दिवाली सेल में बड़ा डिस्काउंट, ₹10 हजार सस्ता हुआ 32MP के सेल्फी कैमरे वाला फोन

इसी महीने लॉन्च हुआ था टेक्नो स्पार्क 30C
टेक्नो का यह फोन 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक की इंटरनल मेमरी से लैस है। फोन में 8जीबी तक की वर्चुअल रैम भी दी गई है। फोन में दी गई वर्चुअल रैम फोन की टोटल रैम 16जीबी तक ही हो जाती है। कंपनी इस फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का डिस्प्ले दे रही है। यह फोन मीडियाटेक हीलियो G81 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें