Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़diwali with xiaomi sale rupees 10000 flat discount off on xiaomi 14

दिवाली सेल में बड़ा डिस्काउंट, सीधे ₹10 हजार सस्ता हुआ 32MP के सेल्फी कैमरे वाला फोन

12जीबी रैम और 512जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला शाओमी 14 कंपनी की वेबसाइट पर 59,999 रुपये का मिल रहा है। दिवाली सेल में आप इसे 10 हजार रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 22 Sep 2024 09:11 AM
share Share

शाओमी की वेबसाइट पर दिवाली से पहले ही Diwali with MI सेल शुरू हो गई है। सेल में शाओमी के स्मार्टफोन्स पर तगड़ी डील दी जा रही है। वहीं, अगर आप फोटोग्राफी के लिए एक जबर्दस्त कैमरा सेटअप वाला फोन लेना चाहते हैं, तो Xiaomi 14 आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। 12जीबी रैम और 512जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन कंपनी की वेबसाइट पर 59,999 रुपये का मिल रहा है। दिवाली सेल में आप इसे 10 हजार रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।

इस डिस्काउंट के लिए आपको ICICI, HDFC या HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा। सेलेक्ट डिवाइसेज पर कंपनी एक्सचेंज ऑफर में 8 हजार रुपये तक का अडिशनल डिस्काउंट भी दे रही है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलमे वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

शाओमी 14 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 1200x2670 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.36 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इस फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस भी दे रही है। फोन 12जीबी रैम LPDDR5 रैम और 512जीबी UFS 4.0 स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको आपको स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट मिलेगा।

ये भी पढ़ें:सैमसंग के स्मार्टफोन्स पर बंपर फेस्टिव डील, शुरूआती कीमत केवल ₹6499

फोटोग्राफी के लिए आपको इस फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे मिलेंगे। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा मिलेगा। सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में दी गई बैटरी 4610mAh की है। यह बैटरी 90W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि फोन 0 से 100 पर्सेंट तक 31 पर्सेंट तक चार्ज हो जाता है। खास बात है कि फोन 50 वॉट की वायरलेस फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें