Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Tecno Spark 20 Pro 5G tipped to launch in India soon with iPhone 15 Pro like design

सस्ते में iPhone 15 Pro जैसा फोन, फीचर्स जबरदस्त और कीमत कर देगी खुश

चाइनीज टेक कंपनी टेक्नो की ओर से भारतीय मार्केट में जल्द Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा, जिससे जुड़ी नई जानकारी सामने आई है। इस फोन को iPhone 15 Pro के जैसे डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान Mon, 13 May 2024 09:09 PM
share Share

चाइनीज टेक ब्रैंड टेक्नो ने भारत में कई स्मार्टफोन्स इनोवेटिव फीचर्स के साथ पेश किए हैं और अब Tecno Spark 20 Pro 5G से जुड़ी जानकारी सामने आई है। इस डिवाइस का डिजाइन बिल्कुल iPhone 15 Pro मॉडल्स जैसा होगा और इसके कुछ फीचर्स भी सामने आए हैं। यह फोन गूगल प्ले कंसोल वेबसाइट पर भी लिस्ट हुआ है, जहां से इसके कुछ की-फीचर्स भी पता चले हैं। इसे जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा।

टेक्नो स्मार्टफोन का 4G वेरियंट पहले ही मार्केट में आ चुका है और अब Tecno Spark 20 लाइनअप में नया 5G डिवाइस शामिल किया जाएगा। नई गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग से पता चला है कि इस फोन को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा। Tecno Spark 20 Pro 5G को गूगल प्ले कंसोल वेबसाइट पर Kj8 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। इसकी जानकारी Tech Outlook ने अपनी रिपोर्ट में दी है।

ये भी पढ़ें:मिलने लगा सबसे बड़ा डिस्काउंट, ₹10 हजार से कम में डुअल 5G वाला Xiaomi फोन

ऐसे होंगे Spark 20 Pro 5G के फीचर्स

लिस्टिंग से सामने आया है कि नए हैंडसेट में चाइनीज स्मार्टफोन मेकर की ओर से MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर के साथ ARM Mali G57 GPU दिया जाएगा। इस फोन में 8GB रैम के साथ 256GB तक स्टोरेज मिल सकता है। यह फोन Android 14 पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा और इसमें 1080x2460 पिक्सल रेजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले 480dpi पिक्सल डेंसिटी मिल सकती है।

डिजाइन की बात करें तो नए Tecno Spark 20 Pro 5G डिवाइस में बीच में पंच-होल वाला डिस्प्ले मिलेगा। इस फोन के दाईं ओर पावर बटन और वॉल्यूम बटन्स मिलेंगे। इस डिवाइस के बैक पैनल का डिजाइन ठीक इसके 4G वेरियंट जैसा ही नजर आया है और इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इस फोन में 4900mAh क्षमता वाली बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है। इस फोन को हाल ही में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) सर्टिफिकेशन मिला है।

ये भी पढ़ें:50MP सेल्फी कैमरा वाले इन फोन्स पर गजब डिस्काउंट, टॉप लिस्ट में Samsung भी

आपको बता दें, फोन का 4G वेरियंट MediaTek Helio G99 प्रोसेसर, 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh बैटरी के साथ आता है। इसमें 6.78 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है और 108MP मेन कैमरा के साथ 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें