Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Tecno Pova 6 Pro 5G with LED lights design and 108mp camera goes on sale offers discount and free speaker

सेल शुरू, ₹17999 में LED लाइट्स और 108MP कैमरा फोन; ₹2000 की छूट और स्पीकर FREE

टेक्नो की ओर से बीते दिनों लॉन्च किए गए नए फोन Tecno Pova 6 Pro 5G की सेल शुरू हो गई है। LED लाइट्स वाले Arc इंटरफेस वाले इस फोन की सेल में ग्राहकों को 2000 रुपये की छूट और Free स्पीकर दिया जा रहा है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान Thu, 4 April 2024 08:45 AM
share Share
Follow Us on

चाइनीज टेक कंपनी टेक्नो की ओर से भारतीय बजट सेगमेंट में बीते दिनों ऐसे फीचर्स वाला फोन पेश किया गया, जो इस प्राइस-पॉइंट पर किसी दूसरे डिवाइस में नहीं मिल रहे। इस Tecno Pova 6 Pro 5G स्मार्टफोन की सेल आज 4 अप्रैल से ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर शुरू हो गई है। खास बात यह है कि इस सेल में 2000 रुपये के डिस्काउंट के साथ-साथ स्पीकर भी एकदम Free दिया जा रहा है।

Tecno Pova 6 Pro 5G को जो फीचर्स खास बनाते हैं, उनकी लिस्ट में सबसे ऊपर इसका डिजाइन है। फोन के बैक पैनल पर खास Arc Interface दिया गया है, जिसमें LED लाइट्स चमकती हैं। इसके अलावा फोन बोल्ड लुक ऑफर करता है। इसमें 108MP मेन कैमरा और 32MP सेल्फी कैमरा तो मिलता ही है। यह 6000mAh बैटरी के साथ 70W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देने वाला पहला स्मार्टफोन है। वर्चुअल रैम के साथ इसकी रैम क्षमता 24GB तक बढ़ाई जा सकती है।

ये भी पढ़ें:सिर्फ ₹12999 में चमकीली लाइट्स वाला फोन; 108MP कैमरा के साथ 24GB तक रैम का मजा

खास ऑफर्स के साथ ऑर्डर करें फोन

टेक्नो ने नए स्मार्टफोन का 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला बेस वेरियंट 19,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसके अलावा 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 21,999 रुपये रखी गई है। इस डिवाइस को ग्राहक Amazon से दो कलर ऑप्शंस- कॉमेट ग्रीन और मीटियोराइट ग्रे कलर ऑप्शंस में ऑर्डर किया जा सकता है। किसी भी बैंक कार्ड से ऑनलाइन भुगतान करने की स्थिति में 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Tecno Phone

छूट के बाद दोनों वेरियंट्स क्रम से 17,999 रुपये और 19,999 रुपये में खरीदे जा सकते हैं। यही नहीं, फोन खरीदने पर ग्राहकों को Tecno S2 स्पीकर एकदम Free मिलेगा। इसके अलावा ग्राहक पुराना फोन एक्सचेंज करें तो उनके मॉडल और कंडीशन के हिसाब से 17,250 रुपये तक का अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल सकता है।

 

ये भी पढ़ें:कमाल ट्रिक, ₹20 हजार से सस्ते में खरीदें चमचमाती लाइट्स वाला Nothing Phone (2a)

ऐसे हैं Tecno Pova 6 Pro 5G के फीचर्स

टेक्नो फोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ दिया गया है। इसमें दमदार परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 6080 5G प्रोसेसर मिलता है। बैक पैनल पर 108MP कैमरा सेटअप और सामने 32MP सेल्फी कैमरा इस फोन में दिया गया है और Dolby Atmos वाले डु्अल स्पीकर्स मिलते हैं। फोन में Android 14 पर बेस्ड HiOS सॉफ्टवेयर स्किन मिलती है। कस्टमाइजेबल LED लाइट वाले Arc इंटरफेस वाले फोन में 70W फास्ट चार्ज सपोर्ट वाली 6000mAh बैटरी दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें