Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Tecno POVA 6 Pro 5G with 108MP camera 24GB ram with 70W fast charging launched Price and Offers

सिर्फ ₹12999 में चमकीली लाइट्स वाला फोन; 108MP कैमरा के साथ 24GB तक रैम का मजा

चाइनीज टेक कंपनी टेक्नो की ओर से भारतीय मार्केट में Tecno POVA 6 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन को बजट प्राइस पर खरीदा जा सकेगा और खास ऑफर्स का फायदा ग्राहकों को अमेजन पर मिलने वाला है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान Fri, 29 March 2024 01:14 PM
share Share
Follow Us on
सिर्फ ₹12999 में चमकीली लाइट्स वाला फोन; 108MP कैमरा के साथ 24GB तक रैम का मजा

टेक ब्रैंड टेक्नो की ओर से भारतीय मार्केट में पावरफुल स्पेसिफिकेशंस और बेहद यूनीक डिजाइन वाला Tecno POVA 6 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने बेहद कम कीमत पर जबरदस्त स्पेसिफिकेशंस को इस डिवाइस का हिस्सा बनाया है और इसमें 24GB तक रैम का फायदा यूजर्स को मिलेगी। इसकी 6000mAh क्षमता वाली बैटरी को 70W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Tecno Pova 6 Pro 5G को जो बात खास बनाती है, वह है इसका बेहद अनोखा डिजाइन। फोन का बैक पैनल पर बेहद अनोखा LED Arc Interface दिया गया है। इसमें 210 मिनी LED बीड्स दी गई हैं और 100 से ज्यादा कस्टम सेटिंग्स इन लाइट्स के लिए मिल जाती हैं। इसपर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है और खरीदने पर करीब 5000 रुपये कीमत का स्पीकर एकदम फ्री मिलेगा।

ये भी पढ़ें:Oppo का 64MP कैमरा फोन अब नए कलर में; केवल ₹21,999 में सबसे गजब डील

गजब ऑफर्स के साथ खरीदें Tecno Pova 6 Pro 5G

Tecno Pova 6 Pro 5G के बेस मॉडल को 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है और इसका MRP 22,998 रुपये रखा गया है। वहीं, दूसरे 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वरियंट की कीमत 24,998 रुपये है। फोन की सेल 4 अप्रैल से शुरू होगी और दोनों वेरियंट्स को क्रम से 19,999 रुपये और 21,999 रुपये के स्पेशल प्राइस पर Amazon से खरीदा जा सकेगा।

tecno

ऑफर्स की बात करें तो दोनों मॉडल्स पर 2,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिलेगा और इन्हें खरीदने पर कंपनी 4,999 रुपये का Tecno S2 स्पीकर एकदम फ्री दे रही है। इस तरह दोनों वेरियंट्स का इफेक्टिव प्राइस महज 12,999 रुपये और 14,999 रुपये रह जाएगा। दोनों फोन नो-कॉस्ट EMI पर खरीदने का विकल्प भी मिलेगा।

ये भी पढ़ें:iPhone, Samsung नहीं.. इस कंपनी के फोन में दुनिया का बेस्ट कैमरा; टॉप-10 लिस्ट

ऐसे हैं Tecno Pova 6 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस

टेक्नो स्मार्टफोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300nits की पीक ब्राइटनेस के साथ दिया गया है। धांसू परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek Dimensity 6080 गेमिंग प्रोसेसर मिलता है और Android 14 पर आधारित HiOS 14 सॉफ्टवेयर स्किन दी गई है। इसकी रैम क्षमता को MemFusion 2.2 टेक्नोलॉजी के साथ 24GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन कॉमेट ग्रीन और मीटियोराइट ग्रे कलर्स में आया है।

कैमरा फीचर्स की बात करें तो Tecno Pova 6 Pro 5G के बैक पैनल पर 108MP प्राइमरी लेंस के साथ 2MP डेप्थ सेंसर और 0.08MP का तीसरा सेंसर दिया गया है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP कैमरा मिलती है। Dolby Atmos वाले स्टीरियो स्पीकर्स के अलावा इस फोन की 6000mAh बैटरी को 70W फास्ट चार्जिंग और 10W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। IP53 रेटिंग वाले फोन में IR रिमोट कंट्रोल मिल जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें