Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Tecno Pova 6 5G with 108MP camera to launch soon now listed on Google Play Console database

कम बजट में आ रहा है नया 108MP कैमरा फोन, लिस्टिंग में हुआ फीचर्स का खुलासा

टेक्नो की ओर से भारतीय मार्केट में जल्द एक नया अफॉर्डेबल फोन Tecno Pova 6 5G शामिल किया जाएगा। इस डिवाइस के फीचर्स और इससे जुड़े लीक्स भी सामने आए हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 08:22 PM
share Share
Follow Us on
कम बजट में आ रहा है नया 108MP कैमरा फोन, लिस्टिंग में हुआ फीचर्स का खुलासा

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Tecno की ओर से भारतीय मार्केट में नया 108MP कैमरा फोन Tecno Pova 6 5G जल्द लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को अफॉर्डेबल प्राइस सेगमेंट का हिस्सा बनाया जाएगा और कीमत के हिसाब से इसमें दमदार स्पेसिफिकेशंस मिलने की उम्मीद है। इस डिवाइस को बीते दिनों FCC सर्टिफिकेशन मिला था और अब इसे Google Play Store के डाटाबेस में लिस्ट किया गया है।

TheTechOutlook ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि टेक्नो स्मार्टफोन को KJ8s मॉडल नंबर के साथ देखा गया है और यह मॉडल नंबर Pova 6 5G से जुड़ा हो सकता है। लिस्टिंग से सामने आया है कि इस डिवाइस में Android 14 पर बेस्ड सॉफ्टवेयर स्किन मिल सकती है। साथ ही इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाला डिस्प्ले 2460x1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ मिल सकता है।

 

ये भी पढ़ें:₹10 हजार से कम में बेस्ट 5G स्मार्टफोन डील्स, इन मॉडल्स में से अपने लिए चुनें

इस प्रोसेसर के साथ आ सकता है फोन

नई लिस्टिंग से संकेत मिले हैं कि Pova 6 5G में ग्राहकों को MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर दिया जाएगा और यब अच्छा मल्टी-टास्किंग एक्सपीरियंस ऑफर करेगा। इसके अलावा नए Pova 6 5G में 5000mAh क्षमता वाली बैटरी मिल सकती है और इसे 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा।

बाकी फीचर्स की बात करें तो Tecno Pova 6 5G में NFC सपोर्ट मिल सकता है और 8GB रैम के साथ 256GB तक स्टोरेज मिलने की संभावना है। इसमें कंपनी Dynamic Port 2.0 फीचर मिल सकता है, जो iPhone 16 सीरीज के डायनमिक आईलैंड फंक्शन के साथ काम करेगा। यह डिवाइस ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शंस में दिखा है।

ये भी पढ़ें:नया 5G फोन खरीदने से पहले जरूर रखें इन 7 बातों का ध्यान, वरना बाद में पछताएंगे

याद दिला दें, ब्रैंड पिछले साल Pova 6 Neo 5G लेकर आया था, इसमें भी 108MP मेन कैमरा मिलता है और MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है। डिवाइस में 6.67 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है और यह 480nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। इसमें 18W चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh बैटरी दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें