₹6499 में 6GB रैम वाला स्मार्टफोन लाया पॉपुलर ब्रांड, 840 घंटे चलेगी बैटरी, पहली सेल 26 नवंबर को
Tecno Pop 9 Launched: टेक्नो ने भारत में अपना बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन Tecno Pop 9 लॉन्च कर दिया है। यह 4G फोन और इसकी कीमत 6,500 रुपये से भी कम है। कंपनी का कहना है कि यह भारत का पहला फोन है, जो मीडियाटेक G50 प्रोसेसर से लैस है। देखें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल
Tecno Pop 9 Launched: टेक्नो ने भारत में अपना बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन Tecno Pop 9 लॉन्च कर दिया है। यह 4G फोन है और कंपनी ने इसे Amazon के जरिए लॉन्च किया है। फोन की कीमत 6,500 रुपये से भी कम है। सस्ता होने के बावजूद इसमें दमदार प्रोसेसर मिलता है। कंपनी का कहना है कि यह भारत का पहला फोन है, जो मीडियाटेक G50 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले है। फोन में 13MP का कैमरा और 5000mAh की बैटरी है। कंपनी का कहना है कि फोन में 840 घंटे का स्टैंडबाय टाइम मिलेगा। चलिए डिटेल में जानते हैं टेक्नो के इस नए फोन के बारे में सबकुछ…
Tecno Pop 9 5G की कीमत और सेल
टेक्नो पॉप 9 स्मार्टफोन को सिर्फ 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 6,499 रुपये (200 रुपये डिस्काउंट के साथ) है। फोन की बिक्री 26 नवंबर से अमेजन पर शुरू होगी। इसे ग्लिटरी व्हाइट, लाइम ग्रीन और स्टारट्रेल ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा।
अमेजन की बेस्ट स्मार्टफोन डील्स देखने के लिए क्लिक करें
चलिए अब एक नजर डालते हैं Tecno Pop 9 के स्पेसिफिकेशन्स पर
नया Tecno Pop 9 एंड्रॉयड 14 गो पर बेस्ड HiOS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 6.67 इंच का डिस्प्ले है। यह डिस्प्ले एचडी प्लस रिजॉल्यूशन, 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 180 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट, 90% स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और 20:09 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। फोन MediaTek Helio G50 प्रोसेसर से लैस है, जिसे लेकर कंपनी का कहना है कि यह सेगमेंट का पहला फोन है, जो इस प्रोसेसर के साथ आता है। चिपसेट को 6GB (3+3GB) तक रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोन में 13 मेगापिक्सेल मेन कैमरा
फोटोग्राफी के लिए, फोन में 13 मेगापिक्सेल का मेन रियर कैमरा है, जो 4x डिजिटल जूम, एआई कैम, वीडियो, ब्यूटी मोड, पोर्ट्रेट, टाइम-लैप्स, पैनोरमा, प्रोफेशनल, स्लो मोशन, 1080P वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे कैमरा मोड के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, फोन में 5 मेगापिक्सेल कैमरा है, जो डुअल कलर टेम्परेचर फ्लैश, 2X डिजिटल जूम, AI कैम, ब्यूटी मोड, पोर्ट्रेट, टाइम-लैप्स, वीडियो, वाइड सेल्फी, 1080P वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ आता है।
फास्ट चार्जिंग के साथ बड़ी बैटरी
फोन में 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी है, जिसे लेकर कंपनी का कहना है कि यह 840 घंटे स्टैंडबाय, 32 घंटे कॉलिंग, 9.5 घंटे वीडियो प्लेबैक और 100 घंटे का म्यूजिक प्लेटाइम प्रदान करती है। फोन के खास फीचर्स में इन-बिल्ट इंफ्रारेड रिमोट कंट्रोल सेसर, DTS के साथ डु्अल स्पीकर्स, धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए IP54 रेटिंग और 3 साल लैग फ्री परफॉर्मेंस शामिल है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। फोन सिर्फ 188 ग्राम वजनी है और इसका डाइमेंशन 165.62x77.01x8.35 एमएम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।