₹8000 से कम में 48MP Sony कैमरा वाला 5G फोन, Amazon Sale की इस डील पर सबकी नजर
अमेजन पर इन दिनों चल रही Great Republic Day Sale के चलते 5G स्मार्टफोन्स बेहद सस्ते मिल रहे हैं। ग्राहक 8000 रुपये से कम में 48MP Sony कैमरा वाला Tecno Pop 9 5G खरीद सकते हैं।
बजट सेगमेंट में नया 5G स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो खास डील का फायदा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon की ओर से दिया जा रहा है। प्लेटफॉर्म पर चल रही Great Republic Day Sale के दौरान Tecno Pop 9 5G को ग्राहक 8000 रुपये से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं। यह डिवाइस 48MP Sony AI कैमरा के साथ आता है और सेगमेंट का पहला NFC सपोर्ट वाला 5G डिवाइस है।
टेक्नो स्मार्टफोन को बेहद खास डिजाइन, पंच-होल डिस्प्ले और इनोवेटिव फीचर्स के साथ पेश किया गया है। Tecno Pop 9 5G के साथ कंपनी चार साल से ज्यादा वक्त तक लैग-फ्री एक्सपीरियंस देने का दावा कर रही है और इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। डिवाइस में मिलने वाले इन्फ्रारेड सेंसर के साथ इसे रिमोट बनाकर टीवी और एयर कंडिशनर जैसे होम अप्लायंसेज कंट्रोल किए जा सकते हैं।
Tecno Pop 9 5G पर खास ऑफर्स
सेल के दौरान Amazon पर Tecno Pop 9 5G को 8,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिस्ट किया गया है। अगर ग्राहक SBI Bank Credit Cards की मदद से भुगतान करते हैं, तो 850 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके बाद फोन का इफेक्टिव प्राइस 7,649 रुपये रह जाएगा। पुराना फोन एक्सचेंज करने पर अधिकतम 8000 रुपये तक की छूट मिल सकती है।
ध्यान रहे, एक्सचेंज डिस्काउंट की वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है। Tecno Pop 9 5G को तीन कलर ऑप्शंस- ऑरोरा क्लाउड, अज्यूर स्काई और मिडनाइट शैडो में ऑर्डर करने का विकल्प मिल रहा है।
ऐसे हैं Tecno Pop 9 5G के स्पेसिफिकेशंस
फोन में 6.6 इंच का IPS LCD डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है और अच्छी परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर मिलता है। बैक पैनल पर 48MP प्राइमरी कैमरा सेटअप और सामने 8MP सेल्फी कैमरा को इसका हिस्सा बनाया गया है। डुअल स्पीकर्स वाले Tecno Pop 9 5G में 5000mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है, जो 18W चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।