ऑफर में ₹15000 सस्ता मिलेगा सैमसंग का यह प्रीमियम फोन, 75 हजार में हुआ था लॉन्च
Flipkart और Amazon की सेल शुरू होने से पहले ही सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S24 पर भारी डिस्काउंट दे दिया है। इसे 15,000 रुपये कम में खरीदा जा सकेगा। डिटेल में जानिए सबकुछ
Flipkart और Amazon दोनों ही प्लेटफॉर्म पर सेल 27 सितंबर से शुरू हो रही है। लेकिन सेल शुरू होने से पहले ही सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S24 पर भारी डिस्काउंट दे दिया है। अगर आप भी फेस्टिव सीजन में सैमसंग का प्रीमियम फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो इस फोन पर भी विचार किया जा सकता है। फोन को लॉन्च प्राइस से 15,000 रुपये कम में खरीदा जा सकता है। बता दें कि लॉन्च के समय इसकी शुरुआती कीमत 75,000 रुपये थी। फोन में AI फीचर्स का सपोर्ट भी मिलता है। चलिए डिटेल में जानते हैं फोन की स्पेशल ऑफर प्राइस और खासियत के बारे में...
ऑफर में इतना सस्ता मिलेगा फोन
सैमसंग ने कहा कि Galaxy S24 आज (20 सितंबर, 2024) से लिमिटेड पीरियड फेस्टिव ऑफर के तहत सिर्फ 59,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर उपलब्ध होगा। इस स्पेशल प्राइस में 3000 रुपये के बैंक कैशबैक के साथ 12,000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक भी शामिल है। ग्राहक इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं।
इसके अलावा, ग्राहक सैमसंग के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को खरीदने के लिए 24 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं। बता दें कि लॉन्च के समय, गैलेक्सी S24 की कीमत 74,999 रुपये थी। फोन को चार कलर ऑप्शन - अंबर येलो, कोबाल्ट वायलेट, ओनिक्स ब्लैक और मार्बल ग्रे में खरीदा जा सकता है।
चलिए एक नजर डालते हैं Galaxy S24 की खासियत पर:
फोन में AI फीचर्स का सपोर्ट भी
फोन में गैलेक्सी AI का सपोर्ट मिलता है, जिसमें ढेर सारे एआई फीचर्स - सर्कल टू सर्च, लाइव ट्रांसलेट, चैट असिस्ट, नोट असिस्ट, ब्राउजिंग असिस्ट, ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट शामिल हैं। फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.2 इंच का फुल एचडी प्लस डायनामिक एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ आता है और इसमें HDR10+ का सपोर्ट भी मिलता है। डिस्प्ले 2600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट करता है। फोन एक्सीनॉस 2400 प्रोसेसर से लैस है।
फोन में कैमरा और बैटरी भी दमदार
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा है। सेल्फी कै लिए, फोन में 13 मेगापिक्सेल का लेंस दिया गया है। फोन में 25W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4000 एमएएच बैटरी मिलती है। फोन एंड्रॉयड 14 के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि फोन पर 7 एंड्रॉयड ओएस अपडेट और 7 साल तक सिक्योरिटी अपडेट प्रदान किए जाएंगे। फोन में डोल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर हैं। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए यह IP68 रेटिंग के साथ आता है।
(कवर फोटो क्रेडिट- zdnet)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।