Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़tecno pop 9 5g new variant offering 8gb ram and 128gb storage launched know details

Tecno लाया किफायती 5G फोन का नया वरिएंट, मिलेगी 8जीबी रैम, खुश कर देगी कीमत

टेक्नो पॉप 9 5G का नया वेरिएंट लॉन्च हुआ है। अब यह फोन 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। फोन की कीमत 10,999 रुपये है। इसके सेल 8 जनवरी से शुरू होगी। फोन में कंपनी 48 मेगापिक्सल का कैमरा दे रही है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 5 Jan 2025 05:15 PM
share Share
Follow Us on

टेक्नो ने सितंबर 2024 में भारत में Tecno Pop 9 5G को लॉन्च किया था। यह फोन दो वेरिएंट- 4जीबी+64जीबी और 4जीबी+128जीबी में लॉन्च किया गया था। अब कंपनी ने इसी फोन का एक नया वेरिएंट लॉन्च किया है। इसमें आपको 8जीबी रैम और 128जीबी का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। फोन के इस नए वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। इसकी सेल 8 जनवरी से अमेजन इंडिया पर शुरू होगी। टेक्नो का यह फोन 48 मेगापिक्सल के मेन कैमरा और 5000mAh की बैटरी जैसे कई शानदार फीचर्स से लैस है।

टेक्नो पॉप 9 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी इस फोन में 1612x720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.6 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन 8जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। फोन में मेमरी फ्यूजन फीचर भी दिया गया है। इससे इसकी रैम को 8जीबी तक और बढ़ाया जा सकता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको Arm Mali-G57 MC2 GPU के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट देखने को मिलेगा।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और एक एआई लेंस दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड HiOS 14 पर काम करता है।

ये भी पढ़ें:₹9 हजार से कम में खरीदें 50MP के कैमरा वाले फोन, सैमसंग की कीमत मात्र 6999

बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए इस फोन में साइड-माउंट फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G SA/NSA, Dual 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, यूएसबी टाइप-C और एनएफसी जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। टेक्नो पॉप 9 5G तीन कलर ऑप्शन- मिडनाइट शैडो, अज्यूर स्काइ और ऑरोरा क्लाउड में आता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें