Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़flipkart big bachat days sale last day best smartphone deals under rupees 9000

9 हजार रुपये से कम में खरीदें 50MP के कैमरा वाले फोन, सैमसंग की कीमत मात्र 6999, आखिरी मौका

बिग बचत डेज सेल का आज आखिरी दिन है। यहां हम आपको इस सेल में मिल रहे तीन धांसू फोन्स के बारे में बता रहे हैं, जिनकी कीमत 9 हजार रुपये से कम है। इस लिस्ट में सैमसंग का भी एक फोन शामिल है, जिसकी कीमत केवल 6,999 रुपये है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 5 Jan 2025 12:58 PM
share Share
Follow Us on

बजट सेगमेंट में नया फोन लेने की सोच रहे हैं, तो अब देर न करें। फ्लिपकार्ट पर चल रही बिग बचत डेज सेल का आज आखिरी दिन है। सेल में कई सारे स्मार्टफोन्स पर धाकड़ डील दी जा रही है। वहीं, अगर आपका बजट कम है, तो भी इस सेल में ऑप्शन्स की कमी नहीं है। यहां हम आपको इस सेल में मिल रहे तीन धांसू फोन्स के बारे में बता रहे हैं, जिनकी कीमत 9 हजार रुपये से कम है। इस लिस्ट में सैमसंग का भी एक फोन शामिल है, जिसकी कीमत केवल 6,999 रुपये है। सेल में इन फोन पर बैंक डिस्काउंट, कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। तो आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स पर दी जा रही डील्स के बारे में।

1. Samsung Galaxy F05

4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 6,999 रुपये है। सेल में आप इस फोन को 5 पर्सेंट के कैशबैक के साथ खरीद सकते हैं। कैशबैक के लिए आपको फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा। कंपनी इस फोन पर 6,450 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। फीचर्स की बात करें, तो सैमसंग के इस फोन में आपको 6.74 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। फोन हीलियो G85 प्रोसेसर पर काम करता है। सैमसंग के इस फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है।

2. Infinix Hot 50 5G

4जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन सेल के आखिरी दिन 9,999 रुपये का मिल रहा है। बैंक ऑफर में 1 हजार रुपये के डिस्काउंट के साथ यह 8,999 रुपये में आपका हो सकता है। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा। कंपनी इस फोन पर 8,800 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। फीचर्स की बात करें, तो आपको इस फोन में 6.7 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। फोन का मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है।

ये भी पढ़ें:वनप्लस 13 से लेकर मोटोरोला G05, अगले हफ्ते आ रहे ये कमाल के स्मार्टफोन

3. POCO M6 5G

4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन सेल में 8,499 रुपये का मिल रहा है। बैंक ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 500 रुपये तक कम कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा। फोन पर 7,950 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। फीचर्स की बात करें, तो कंपनी इस फोन में 6.74 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। फोटोग्राफी के लिए आपको इस फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा। फोन का सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। प्रोसेसर की बात करें, तो फोन डाइमेंसिटी 6100+ चिपसेट पर काम करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें