16GB रैम के साथ आ रहा 48MP कैमरे वाला 5G फोन, कीमत 10,999 रुपये, पहली सेल इस दिन
टेक्नो अब भारत में Tecno Pop 9 5G का नया 8GB रैम वेरिएंट लॉन्च करने के लिए तैयार है। नए वेरिएंट में वर्चुअल रैम के साथ कुल 16GB रैम मिलेगी। इसकी कीमत 10,999 रुपये है। इसकी बिक्री 8 जनवरी दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। फोन में क्या है खास, डिटेल में जानिए सबकुछ…
टेक्नो ने पिछले साल सितंबर में भारत में Tecno Pop 9 5G को लॉन्च किया था। उस समय, कंपनी ने इसे 4GB रैम के साथ दो स्टोरेज ऑप्शन 64GB/128GB में लॉन्च किया था। अब कंपनी इसका हैवी रैम वाला वेरिएंट लेकर आ रही है। बढ़ी हुई रैम के अलावा, फोन के बाकी सारे फीचर्स पहले जैसे ही होंगे। बता दें कि नए वेरिएंट में 16GB रैम मिलेगी वो भी कम कीमत में। अगर आप भी कम कीमत में हैवी रैम वाला फोन तलाश रहे हैं, तो यह आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। फोन में 48 मेगापिक्सेल का कैमरा मिलेगा, जो सोनी IMX582 सेंसर के साथ आता है। चलिए डिटेल में बताते हैं फोन की कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ…
इतनी है नए वेरिएंट की कीमत
बता दें कि नया वेरिएंट 8GB रैम के साथ आएगा। मेमोरी फ्यूजन तकनीक के जरिए एडिशनल 8GB का सपोर्ट भी मिलेगा, जिससे कुल रैम 16GB हो जाएगी। नए वेरिएंट में 128GB स्टोरेज मिलेगा। अमेजन पर इसकी माइक्रोसाइट लाइव है, जिसमें कंपनी ने बताया कि फोन की कीमत 10,999 रुपये होगी और इसे 8 जनवरी दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकेगा।
बता दें कि पहले इसे 4GB रैम के साथ लॉन्च किया गया था। इसके मौजूदा 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये और 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। इसे तीन कलर ऑप्शन्स - मिडनाइट शैडो, ऑरोरा क्लाउड और एज्योर स्काई में लॉन्च किया गया था।
Tecno Pop 9 5G के स्पेसिफिकेशन्स
फोन 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाले एलसीडी डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें सेल्फी कैमरा के लिए पंच-होल कटआउट है। डिस्प्ले साइज के बारे में कंपनी ने जानकारी नहीं दी है। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट के साथ आता है। फोन के नए वेरिएंट में वर्चुअल रैम के साथ कुल 16GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलेगा।
फोन में स्क्वायर शेप का कैमरा मॉड्यूल लगा है, जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ दो रियर कैमरे लगे हैं। फोन में 48 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा है, जो सोनी IMX582 सेंसर के साथ आता है। सेल्फी के लिए, फोन में 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। फोन में डोल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ डुअल स्पीकर्स भी लगे हैं।
फोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएट बैटरी है। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए फोन IP54 रेटिंग के साथ आता है। इसमें इंफ्रारेड सेंसर का सपोर्ट मिलता है, जिससे घर के स्मार्ट डिवाइस को कंट्रोल करने के लिए फोन को रिमोट की तरह यूज किया जा सकता है। फोन में कॉन्टैक्टलेस पेमेंट के लिए एनएफसी सपोर्ट भी मिलता है। 189 ग्राम वजनी इस फोन का डाइमेंशन 165x77x8 एमएम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।