Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़samsung galaxy s23 ultra 5g price cut in india by rs 48499 via flipkart

फिर सस्ता मिल रहा 200MP कैमरे वाला 5G सैमसंग फोन, यहां हो रहा ₹48499 का फायदा

सैमसंग ने एक बार फिर अपने प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S23 Ultra की कीमत में भारी कटौती की है। फोन 200 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरे के साथ आता है और सेल्फी के लिए भी तगड़ा कैमरा है। चलिए डिटेल में बताते हैं कहां और कितना सस्ता मिल रहा है यह धांसू फोन...

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 4 Jan 2025 01:08 PM
share Share
Follow Us on

सैमसंग ने एक बार फिर अपने प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S23 Ultra की कीमत में भारी कटौती की है। फोन 200 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरे के साथ आता है और सेल्फी के लिए भी तगड़ा कैमरा है। फोन में 12GB की हैवी रैम के साथ ढेर सारा स्टोरेज भी मिलता है। अगर आप फोटोग्राफी का शौक पूरा करने के लिए दमदार कैमरे वाला फोन तलाश रहे हैं, तो यह फोन आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। फोन एक पॉटपुर लर ई-कॉमर्स प्लेॉफॉर्म पर बड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। आप इसे मंथली ईएमआई पर भी ले सकते हैं। चलिए डिटेल में बताते हैं कहां और कितना सस्ता मिल रहा है यह धांसू फोन...

लॉन्स प्राइस से 48,499 रुपये सस्ता मिल रहा फोन

Samsung Galaxy S23 Ultra gets huge price drop once again

भारत में लॉन्च के समय, फोन के बेस यानी 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,24,999 रुपये थी। इस समय फोन का यह वेरिएंट, फ्लिपकार्ट पर केवल 76,500 रुपये में मिल रहा है। इस कीमत में फोन का फैंटम ब्लैक कलर वेरिएंट में मिल रहा है। यानी ब्लैक कलर वेरिएंट को लॉन्च प्राइस से सीधे 48,499 रुपये कम में मिल रहा है। आप इसे 2,690 रुपये प्रति माह से शुरू होने वाली नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी ले सकते हैं। फोन पर कोई एक्सचेंज ऑफर नहीं मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:2GB डेली डेटा वाले सबसे सस्ते प्रीपेड प्लान, ₹198 के रिचार्ज में अनलिमिटेड 5G भी

Samsung Galaxy S23 Ultra के बेसिक स्पेसिफिकेशन्स

जब बात फीचर्स की आती है, तो सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा में 6.81 इंच का 2X डायनामिक एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 3088x1440 पिक्सेल तक है। यह 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1750 निट्स की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट करता है और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस है, जिसे संचालित, यह स्टैंडर्ड 12GB रैम और 256GB/512GB/1TB तक के स्टोरेज ऑप्शन्स हैं। फोन Galaxy AI फीचर्स का सपोर्ट भी मिलता है।

ये भी पढ़ें:200MP कैमरा वाले पांच धांसू 5G स्मार्टफोन, लिस्ट में सैमसंग और रेडमी भी

फोन एस-पेन सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 45W वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ पावरफुल 5000mAh की बैटरी पैक करता है। फोटोग्राफी की फोन में चार रियर कैमरे लगे हैं, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 200 मेगापिक्सेल मेन कैमरा, 12 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड लेंस, 10 मेगापिक्सेल टेलीफोटो लेंस और 10 मेगापिक्सेल पेरिस्कोप लेंस है। सेल्फी के लिए फोन में 12 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलता है। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए IP68 रेटिंग के साथ आता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें