Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़TECNO Offers Unbeatable Deals on Smartphones during Amazon Great Indian Festival Sale starting price 7299

Amazon Sale में ₹7299 से शुरू हैं Tecno के Smartphones, 108MP तक का कैमरा, टॉप 5 डील

Tecno Smartphones Sale on Amazon: इस सेल में टेक्नो स्मार्टफोन्स पर शानदार डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप अपने लिए एक बढ़िया कैमरा, बैटरी और लुक वाला फोन सर्च कर रहे हैं तो टेक्नो के ये फोन आप खरीद सकते हैं। लिस्ट में 5 फोन्स शामिल:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 27 Sep 2024 06:24 PM
share Share
Follow Us on

Tecno Smartphones Sale on Amazon: अमेजन की फेस्टिव सेल अमेजन ग्रेट फेस्टिवल सेल शुरू हो गई है। इस सेल में टेक्नो स्मार्टफोन्स पर शानदार डिस्काउंट मिल रहा है। इस सेल में टेक्नो के 5 फोन्स को आकर्षक डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है। ऐसे अगर आप अपने लिए एक बढ़िया कैमरा, बैटरी और लुक वाला फोन सर्च कर रहे हैं तो टेक्नो के ये फोन आप खरीद सकते हैं। ये फोन अलग-अलग सेगमेंट के हैं। देखें टेक्नो फोन्स पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में:

 

  1. TECNO POP 9 5G

TECNO POP 9 5G अमेजन सेल में 8,499 रुपये में बिक रहा है। POP 9 5G में शानदार फोटोग्राफी के लिए सेगमेंट का पहला 48MP Sony AI कैमरा, स्मूथ, लैग-फ्री स्क्रॉलिंग और गेमिंग के लिए 120Hz रिफ्रेश रेट की सुविधा है।

ये भी पढ़ें:16GB रैम, 6200mAh बैटरी के साथ आए Redmi Note 14 सीरीज के दो नए फोन, डिज़ाइन यूनिक

2. TECNO POVA 6 NEO

टेक्नो पोवा 6 नियो 5जी एआई मैजिक इरेज़र, एआई कटआउट, एआई वॉलपेपर, एआई आर्टबोर्ड जैसे कई AI फीचर्स के साथ आता है। इसके अतिरिक्त, इसमें 16GB तक की रैम और 256GB ROM है। फ़ोन में अद्भुत फोटोग्राफी के लिए 108MP AI मुख्य कैमरा है। यह फोन सेल में 12,499 रुपये में बेचा जा रहा है।

3. TECNO SPARK GO 1

यह फोन सेगमेंट-फर्स्ट 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है, जो अल्ट्रा-स्मूद स्क्रॉलिंग और सीमलेस मीडिया के लिए है। फोन में 8GB तक की रैम, DTS के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर इमर्सिव, क्रिस्टल-क्लियर ऑडियो है। यह डिवाइस अमेजन फेस्टिवल सेल में सिर्फ 7,299 रुपये में उपलब्ध है।

4. TECNO CAMON 20 Premier

टेक्नो कैमन 20 प्रीमियर डाइमेंशन 8050 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। फोन 108MP अल्ट्रा-वाइड रियर लेंस के साथ आने वाला पहला सेंसर-शिफ्ट स्टेबिलाइज़ेशन अल्टीमेट इमेजिंग के साथ आता है। डिवाइस में क्लोज़-अप शॉट्स के लिए 2MP मैक्रो सेंसर और शानदार सेल्फ-पोर्ट्रेट के लिए 32MP UHD सेल्फी कैमरा है। फोन को 13,749 रुपये की शुरुआती कीमत पर अमेजन सेल में बेचा जा रहा है।

5. TECNO PHANTOM V Flip

टेक्नो फैंटम वी फ्लिप उन लोगों के लिए बेहतरीन है जो फ्लिप फोन लेना चाहते हैं। इस फोन में बढ़िया कैमरा और डिस्प्ले है। फोन पर अमेजन 25,000 रुपये का कूपन का लाभ दे रहा है जिसके बाद फैंटम वी फ्लिप को अमेजन ग्रेट फेस्टिवल सेल में से 28,649 रुपये की शानदार कीमत पर खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें:हो गई चांदी: Amazon फेस्टिवल सेल में ₹10,000 से कम में खरीदें 5G Smartphones

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें