Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Tecno Megapad 10 launched with big display and 7000mah bettery Here are the details

आया 10.1 इंच डिस्प्ले और 7000mAh बैटरी वाला टैबलेट, ऐसे हैं Tecno Megapad 10 के फीचर्स

टेक कंपनी टेक्नो की ओर से बजट सेगमेंट में नया टैबलेट Tecno Megapad 10 नाम से लॉन्च किया गया है। इस टैबलेट में 10.1 इंच डिस्प्ले के अलावा 7000mAh क्षमता वाली बैटरी मिलती है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 Oct 2024 02:23 PM
share Share

चाइनीज टेक कंपनी टेक्नो ने ग्लोबल मार्केट में नया टैबलेट Tecno Megapad 10 लॉन्च कर दिया है। इस टैबलेट में MediaTek Helio G80 प्रोसेसर के साथ मल्टीटास्किंग के लिए इसमें 4GB रैम और 256GB स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। इस टैबलेट में 10.1 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है और बैक पैनल पर 13MP मेन रियर कैमरा मिलता है। साथ ही इसकी 7000mAh क्षमता वाली बैटरी को 18W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

ऐसे हैं Tecno Megapad 10 के स्पेसिफिकेशंस

टेक्नो टैबलेट में 10.1 इंच का HD+ डिस्प्ले 450nits की पीक ब्राइटनेस के साथ दिया गया है और इसमें 80 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी-रेशियो दिया गया है। इसके डिस्प्ले में आई-कंफर्ट मोड और डार्क मोड का सपोर्ट मिलता है। Tecno Megapad 10 में MediaTek Helio G80 प्रोसेसर के अलावा 4GB रैम मिलती है। इस टैबलेट में 128GB और 256GB स्टोरेज वाले दो वेरियंट्स उपलब्ध हैं।

ये भी पढ़ें:बड़े 12.1 इंच डिस्प्ले वाले टैबलेट पर बंपर छूट, कीमत ₹20 हजार से कम

नए टैबलेट में Android 14 पर बेस्ड HiOS सॉफ्टवेयर स्किन दी गई है। इस टैबलेट में 13MP मेन कैमरा और LED फ्लैश दिया गया है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5MP फ्रंट कैमरा मिलता है। टैबलेट में डुअल स्टीरियो स्पीकर यूनिट्स मिलती हैं और इसमें स्प्लिट स्क्रीन के अलावा अलग-अलग आकार में स्क्रीनशॉट्स लेने के लिए ShapeFlex Snip फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है।

लंबे बैकअप के लिए Tecno Megapad 10 में 7000mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है और इसे 18W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसे 2.5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है और फुल चार्ज पर टैबलेट 8 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम ऑफर करता है। इसे दो कलर ऑप्शंस- शैंपेन गोल्ड और स्पेस ग्रे कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है।

ये भी पढ़ें:दिवाली से पहले धाकड़ डील, केवल ₹17499 में iPad खरीदने का मौका; लिमिटेड टाइम ऑफर

कंपनी ने नए टैबलेट की कीमत का खुलासा फिलहाल नहीं किया है। इसकी मार्केट में उपलब्धता और कीमत की जानकारी अगले कुछ दिनों में सामने आ सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें