Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Huge discount on iPad 9th Gen ahead of Diwali buy this model in just 17499 rupees

दिवाली से पहले धाकड़ डील, केवल ₹17499 में iPad खरीदने का मौका; लिमिटेड टाइम ऑफर

अगर आप 20 हजार रुपये से कम कीमत वाले सेगमेंट में नया टैबलेट खरीदना चाहते हैं तो iPad 9th Gen पर मिल रही छूट का फायदा ले सकते हैं। इस मॉडल को अब तक की सबसे कम कीमत पर लिस्ट किया गया है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 Oct 2024 11:45 AM
share Share
Follow Us on

कम कीमत में दमदार टैबलेट तलाश रहे हैं तो एंड्रॉयड टैबलेट्स के बजाय आपको iPad खरीदने का मौका मिल रहा है। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर ग्राहकों को इन दिनों Big Diwali Sale का फायदा दिया जा रहा है, जिसमें ढेरों प्रोडक्ट्स बंपर डिस्काउंट पर खरीदे जा सकते हैं। अगर आपका बजट 20 हजार रुपये से कम है तो Apple iPad (9th Gen) पर मिल रही डील आपके लिए जबरदस्त रहेगी और यह 10.2 इंच जितने बड़े डिस्प्ले के साथ आता है।

बाकी टैबलेट्स के मुकाबले iPad के बेहतर होने की कई वजहें हैं। सबसे पहले तो iPad ऐपल के इकोसिस्टम का हिस्सा होने के चलते अन्य ऐपल डिवाइसेज से आसानी से कनेक्ट हो जाता है। इसके अलावा एंड्रॉयड टैबलेट्स के मुकाबले iPad बेहतर प्रोसेसिंग क्षमता ऑफर करते हैं। यही नहीं, iPad के लिए ऐपल ने खास iPadOS डिजाइन किया है और इसके लिए ऐप्स खासतौर से डिजाइन किए जाते हैं। यानी यूजर्स को बेहतर ऑप्टिमाइजेशन का फायदा मिलता है।

ये भी पढ़ें:आ गई ऐपल की Diwali Festive Sale, सस्ते मिलेंगे iPhone, iPad और MacBook

इन ऑफर्स के साथ सस्ते में खरीदें iPad

Flipkart ने अपनी फेस्टिव सेल के दौरान Apple iPad (9th Gen) को 18,499 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर लिस्ट किया है, जो ओरिजनल प्राइस के मुकाबले 10 हजार रुपये से भी ज्यादा की छूट है। इसके अलावा Flipkart Axis Bank Credit Card से भुगतान करने पर 5 प्रतिशत कैशबैक और PhonePe UPI से पेमेंट पर 1000 रुपये का एक्सट्रा डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऐसे में iPad की शुरुआती कीमत केवल 17,499 रुपये रह जाएगी।

अगर आपके पास एक्सचेंज करने के लिए पुराना डिवाइस है तो 10,700 रुपये तक के अधिकतम डिस्काउंट का फायदा मिल सकता है, जिसकी वैल्यू पुराने डिवाइस के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगी। WiFi ओनली वेरियंट को सिल्वर औक स्पेस ग्रे कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:सारे स्मार्टफोन्स ने घुटने टेके, इस iPhone में दुनिया का बेस्ट सेल्फी कैमरा

इन फीचर्स के चलते खास है iPad (9th Gen)

मल्टी-टास्किंग और ऐप यूजेस का बेहतरीन एक्सपीरियंस देने के लिए इस iPad में A13 Bionic प्रोसेसर दिया गया है और इसमें 64GB स्टोरेज मिलता है। इस डिवाइस में बैक पैनल पर 8MP मेन कैमरा और सामने 12MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। 10.2 इंच के बड़े डिस्प्ले वाले इस iPad में पावरफुल बैटरी मिलती है, जिसके साथ मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस के अलावा रीडिंग और ब्राउजिंग जैसे काम भी घंटों किए जा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें