Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़tecno is ready to launch a new budget phone with 108MP camera and 120Hz display

बजट प्राइस में नया 108MP कैमरा और 120Hz डिस्प्ले वाला फोन, फीचर्स का खुलासा

टेक्नो जल्द एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है, जिसे 108MP कैमरा और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ पेश किया जाएगा। इस डिवाइस को कोलंबिया में Pova 6 5G के नाम से लॉन्च किया जाएगा।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 Feb 2025 06:28 PM
share Share
Follow Us on
बजट प्राइस में नया 108MP कैमरा और 120Hz डिस्प्ले वाला फोन, फीचर्स का खुलासा

स्मार्टफोन मेकर Tecno की ओर से कन्फर्म किया गया है कि जल्द इसकी Pova 6 सीरीज का पांचवां डिवाइस Pova 6 5G नाम से पेश किया जा सकता है और यह कम कीमत में दमदार फीचर्स ऑफर करेगा। इस फोन को सोशल मीडिया पर टीज किया गया है, जिससे पता चला है कि फोन में 108MP कैमरा और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगा। इसे सबसे पहले कोलंबिया में लॉन्च किया जाएगा।

सोशल मीडिया टीजर से पता चला है कि इस फोन का 108MP प्राइमरी लेंस 3x जूम ऑफर करेगा और इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसके अलावा सेकेंडरी सेंसर्स की जानकारी नहीं दी गई है। फोन में 120Hz का डिस्प्ले 'डायनमिक पोर्ट 2.0' के साथ दिया गया है। यह फीचर iPhone के डायनमिक आईलैंड की तरह काम करता है और सारी जानकारी खास नोटिफिकेशन इंटरफेस में देता है।

ये भी पढ़ें:नया 5G फोन खरीदने से पहले जरूर रखें इन 7 बातों का ध्यान, वरना बाद में पछताएंगे

कम कीमत में 16GB तक रैम सपोर्ट

टेक्नो के नए स्मार्टफोन में 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है और यह 5G कनेक्टिविटी ऑफर करेगा। इस डिवाइस में 8GB रैम मिलेगी, जिसे 8GB वर्चुअल रैम के चलते 16GB तक बढ़ाया जा सकेगा। इसके अलावा फोन में 256GB स्टोरेज, 5000mAh क्षमता वाली बैटरी और NFC सपोर्ट जैसे फीचर्स भी मिलने वाले हैं। कुल मिलाकर यह अफॉर्डेबल प्राइस पॉइंट पर बेहतरीन फीचर्स का फायदा ग्राहकों को देगा।

गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग से पता चला है कि नए डिवाइस में कंपनी Android 14 कंपैटिबिलिटी ऑफर कर सकती है। इसके अलावा इसमें MediaTek Dimesity प्रोसेसर मिल सकता है। इस फोन को कोलंबिया के अलावा बाकी मार्केट्स में अलग नाम के साथ पेश किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:अब ₹20 हजार से कम में 8GB रैम और 50MP सेल्फी कैमरा वाला Samsung 5G फोन

याद दिला दें, टेक्नो के पोवा लाइनअप के पिछले मॉडल Tecno Pova 5 Pro 5G की कीमत लॉन्च के वक्त 250 डॉलर (करीब 22 हजार रुपये) रखी गई थी। अब नए फोन को भी इसके करीब कीमत पर पेश किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें