₹4000 से कम में टैबलेट लाया पॉपुलर ब्रांड, इसमें 8.7 इंच डिस्प्ले के साथ दो रियर कैमरे
टेक्लास्ट ने अपने किफायती टैब के तौर पर Teclast M50 Mini को वैश्विक बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह एक कॉम्पैक्ट साइज टैब है, जो 8.7 इंच डिस्प्ले के साथ आता है। कंपनी ने इसे दो अलग-अलग कॉन्फिगरेशन -ओनली वाई-फाई और एलटीई-इनेबल में लॉन्च किया है।
किफायती टैबलेट चाहिए तो टेक्लास्ट का नया टैब एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। टेक्लास्ट ने अपने किफायती टैब के तौर पर Teclast M50 Mini को वैश्विक बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह एक कॉम्पैक्ट साइज टैब है, जो 8.7 इंच डिस्प्ले के साथ आता है। कंपनी ने इसे दो अलग-अलग कॉन्फिगरेशन -ओनली वाई-फाई और एलटीई-इनेबल में लॉन्च किया है। टैब की शुरुआती कीमत 4,000 रुपये से भी कम है। टैब में 8.7 इंच डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरा सेटअप है। चलिए डिटेल में बताते हैं टैब में क्या है खास और कितनी है अलग-अलग वेरिएंट की कीमत...
Teclast M50 Mini की खासियत
टैबलेट में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 8.7 इंच का आईपीएस डिस्प्ले है। कंपनी का कहना है कि यह डिस्प्ले 16:10 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 1340×800 पिक्सेल का एचडी रिजॉल्यूशन प्रदान करता है, जो इसे काम और खेल दोनों के लिए एकदम सही बनाता है। टैब में टाइप-सी पोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी है।
वाई-फाई-ओनली मॉडल यूनिसॉक T616 चिपसेट से लैस है, जिसे 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है, जबकि LTE-इनेबल वेरिएंट यूनिसॉक T606 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। LTE-इनेबल मॉडल एक बेहतरीन ऑन-द-गो कनेक्टिविटी के लिए VoLTE और डुअल-मोड TDD+FDD LTE नेटवर्क का भी सपोर्ट करता है।
एंड्रॉयड 14 पर चलने वाला M50 मिनी एक फीचर-रिच इंटरफेस प्रदान करता है। फोटोग्राफी के लिए, टैबलेट में 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा और 13 मेगापिक्सेल + 0.3 मेगापिक्सेल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें ऑडियो के लिए 3.5 एमएम जैक के साथ डुअल-चैनल स्पीकर सिस्टम दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए, टैबलेट में वाई-फाई 2.4G + वाई-फाई 5G 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 5.0 और डुअल सिम सपोर्ट (केवल LTE मॉडल में) है। टैब में मिलने वाले सेंसर्स में जीपीएस+बी1सी+ग्लोनास+गैलीलियो, ग्रेविटी, सेंसर, लाइट सेंसर, डिस्टेंस सेंसर और हॉल सेंसर शामिल हैं।
इतनी है अलग-अलग मॉडल की कीमत
टेक्लास्ट M50 मिनी टैबलेट की शुरुआती कीमत वाई-फाई-ओनली वेरिएंट के लिए 45 डॉलर (लगभग 3,799 रुपये) है, जबकि एलटीई-इनेबल मॉडल की कीमत 179 डॉलर (लगभग 15,000 रुपये) है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।