Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़buy 55 inch smart TV under 20000 rupees for the first time during amazon great republic day sale

Amazon Sale: ₹20 हजार से कम में 55 इंच का Smart TV, पहली बार ऐसा ऑफर

अमेजन पर चल रही Great Republic Day Sale के चलते ग्राहकों को 55 इंच स्क्रीन साइज वाला स्मार्ट टीवी बेहद सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। यह टीवी 20 हजार रुपये से कम में ऑर्डर किया जा सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 14 Jan 2025 09:17 AM
share Share
Follow Us on

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर इन दिनों Great Republic Day Sale शुरू हो गई है और इस दौरान ढेरों प्रोडक्ट्स को जबरदस्त डिस्काउंट पर लिस्ट किया गया है। नया Smart TV खरीदने का भी यह बेहतरीन मौका है और बजट कम होन पर आपको स्क्रीन साइज या फिर फीचर्स से समझौता करने की जरूरत नहीं है। पहली बार ग्राहकों को 20 हजार रुपये से कम कीमत पर 55 इंच स्क्रीन साइज वाला Smart TV खरीदने का मौका मिल रहा है।

बजट कम होने की स्थिति में अक्सर ग्राहकों को स्क्रीन साइज या फिर स्मार्ट टीवी फीचर्स से समझौता करना पड़ता है। हालांकि, Amazon Sale में Soliq ब्रैंड का बड़ा बेजल-लेस स्मार्ट टीवी बेहद सस्ता मिल रहा है। इस टीवी को सेल के दौरान ओरिजनल प्राइस के आधे से भी कम में लिस्ट किया गया है और इसमें ढेरों स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं। साथ ही इसपर बैंक और कैशबैक ऑफर्स भी दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:Amazon Sale की टॉप-5 डील्स, ₹10 हजार से कम में मिल रहे हैं ये धांसू स्मार्टफोन

सबसे सस्ते में 55 इंच Soliq स्मार्ट टीवी

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर SOLIQ Bezel-Less 4K Ultra HD Smart LED-TV 55SUHD23 स्मार्ट टीवी को 21,490 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर लिस्ट किया गया है। अगर ग्राहक SBI क्रेडिट कार्ड्स की मदद से भुगतान करते हैं तो टीवी 19,990 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा Amazon Pay से भुगतान करने पर कैशबैक दिया जा रहा है और नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी मौजूद है।

ऐसे हैं Soliq Smart TV के फीचर्स

स्मार्ट टीवी के फीचर्स की बात करें तो इसमें 55 इंच डिस्प्ले 4K रेजॉल्यूशन (3840x2160) और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है। इसमें बिल्ट-इन WiFi के अलावा स्क्रीन मिररिंग फीचर मिलता है और 2GB रैम के साथ 16GB स्टोरेज दिया गया है। क्वॉड कोर प्रोसेसर वाले इस टीवी में Android TV 11 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है और Dolby Audio का सपोर्ट दिया गया है। इसमें Netflix, YouTube, Prime Video, Disney+Hotstar, Miracast और Google Play सब प्री-इंस्टॉल्ड मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:Great Republic Day Sale: इन स्मार्टफोन्स पर सबसे बड़ा डिस्काउंट, टॉप-10 डील्स

कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें तो टीवी में तीन HDMI पोर्ट्स, दो USB पोर्ट्स, दो AV-In पोर्ट और हेडफोन पोर्ट्स वगैरह दिए गए हैं। दमदार ऑडियो के लिए इसमें 40W क्षमता वाले स्पीकर्स दिए गए हैं और डिजिटल नॉइस रिडक्शन का सपोर्ट भी मिल रहा है। यूजर्स छह अलग-अलग साउंड मोड्स में से चुन सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें