Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Swiggy launches its own UPI service to compete with Zomato and make payments easy

Swiggy ने लॉन्च कर दी अपनी UPI सर्विस, फूड डिलिवरी के लिए फटाफट होगा पेमेंट

लोकप्रिय फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म Swiggy ने अपने यूजर्स को ऐप में ही UPI पेमेंट का विकल्प देने की तैयारी कर ली है। प्लेटफॉर्म ने इस प्लग-इन के लिए Yes Bank और Juspay के साथ पार्टनरशिप की है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान  Thu, 4 July 2024 03:02 PM
share Share

लोकप्रिय फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म Swiggy ने खुद की UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) सेवा लॉन्च कर दी है। इसका फायदा यह होगा कि फूड ऑर्डर करने के लिए यूजर्स को अन्य पेमेंट ऐप्स पर निर्भर नहीं रहना होगा। प्लेटफॉर्म का मानना है कि अन्य ऐप्स पर निर्भरता कम होने की स्थिति में पेमेंट फेल होने के मामले कम आएंगे और यूजर्स का चेकआउट एक्सपीरियंस बेहतर हो जाएगा। स्विगी इस कोशिश के साथ Zomato को टक्कर देने की कोशिश करेगा।

Moneycontrol की रिपोर्ट में सामने आया है कि नई इन-ऐप पेमेंट सर्विस को स्विगी ने एक प्लग-इन के तौर पर लॉन्च किया है। फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म ने इस प्लग-इन के लिए Yes Bank और Juspay के साथ पार्टनरशिप की है। आपको याद होगा कि Zomato भी ऐसी ही कोशिश कर रहा है लेकिन उसने किसी अन्य सेवा से पार्टनरशिप करने के बजाय पिछले साल खुद थर्ड पार्टी ऐप्लिकेशन प्रोवाइडर (TRAP) लाइसेंस के लिए अप्लाई किया था।

 

ये भी पढ़े:एक WhatsApp में कई नंबरों से करें चैटिंग, इस आसान ट्रिक से हो जाएंगे मजे

यूजर्स को जल्द मिलने लगेगा फायदा

मामले से जुड़े एक सोर्स ने बताया है कि स्विगी ने अपनी नई सेवा कर्मचारियों के बीच क्लोज्ड यूजर ग्रुप (CUG) के लिए शुरू कर दी है और जल्द ही इसे फेज मैनर में ग्राहकों के लिए भी लॉन्च कर दिया जाएगा। स्विगी ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है कि जब उसका सबसे बड़ा कॉम्पिटीशन Zomato भी नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) बनने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है।

ये भी पढ़े:Airtel और Jio यूजर्स के लिए जुगाड़, सबसे सस्ते में ऐसे मिलेगा अनलिमिटेड 5G डाटा

आसान हो जाएगा फूड ऑर्डर करना

ग्राहकों को अब तक Google Pay और PhonePe जैसे थर्ड-पार्टी ऐप्स की मदद से पेमेंट करना पड़ता है, जिसमें कई बाद दिक्कतें आती हैं। खासकर नेटवर्क कनेक्टिविटी अच्छी ना होने की स्थिति में कई बार पेमेंट फेल हो जाता है। ऐसे में नया विकल्प उनका काम आसान बना देगा। इस विकल्प का फायदा अगले कुछ महीनों में फेज मैनर में सभी यूजर्स को मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें