Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Swiggy launched new app with 15 minute food delivery promise named SNACC

अब 15 मिनट में आपके पास पहुंचेगा लजीज खाना, Swiggy ने लॉन्च किया नया App

SNACC App Launch: Swiggy ने बुधवार को एक नया ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप के जरिये 15 मिनट के भीतर क्विक बाइट्स, बेवरेज और खाने की डिलीवरी की जाएगी। SNACC ऐप में जरिये अब कस्टमर्स को बहुत ही कम समय में खाना मिल जाएगा।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 8 Jan 2025 03:30 PM
share Share
Follow Us on

फूड और ग्रोसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म Swiggy ने बुधवार को एक नया ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप के जरिये 15 मिनट के भीतर क्विक बाइट्स, बेवरेज और खाने की डिलीवरी की जाएगी। इस ऐप को कंपनी ने 'SNACC' नाम दिया है। स्विगी का यह ऐप 15 मिनट में डिलीवरी की सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ ब्लिंकिट और जेप्टो जैसी कंपनियों से भी प्रतिस्पर्धा कर रहा है। SNACC ऐप में जरिये अब कस्टमर्स को बहुत ही कम समय में खाना मिल जाएगा।

इससे पहले स्विगी ने बोल्ट ऐप लॉन्च किया था, जो इंस्टेंट डिलीवरी करता था और अब नया ऐप इस सर्विस विस्तार करने वाला है। SNACC ऐप अभी सिर्फ बेंगलुरु के कुछ हिस्सों में लाइव है और स्विगी अभी अन्य क्षेत्रों में इस सर्विस को जल्द लॉन्च करने वाला है। बता दें, हाल ही में जोमैटो ने भी 15 मिनट में खाना डिलीवर करने की शुरुआत की है।

ये भी पढ़ें:खुशखबरी: OnePlus 13, OnePlus 13R को 180 दिन तक FREE में कर सकेंगे Replace
SNACC by Swiggy

SNACC ऐप Bolt से कैसे अलग है?

स्विगी का एसएनएसीसी ऐप दिसंबर के मध्य में तैयार किया गया था और एक महीने से भी कम समय में 7 जनवरी को लाइव हो गया। स्विगी बोल्ट दो किलोमीटर के दायरे में लोकप्रिय रेस्तरां से 15 मिनट में डिलीवरी का भी वादा करता है। जहां बोल्ट स्विगी प्लेटफॉर्म पर एक फीचर है, वहीं SNACC अब एक नया ऐप है।

ये भी पढ़ें:Amazon Republic Day Sale में होगी ऑफर्स की होगी भरमार; इस दिन से होगी शुरू

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें