खुशखबरी: OnePlus 13, OnePlus 13R को 180 दिन तक FREE में कर सकेंगे Replace, जानें क्या है ये प्लान
OnePlus Free 180 Day Replacement: जो ग्राहक 13 फरवरी, 2025 से पहले वनप्लस 13 या वनप्लस 13आर को खरीदेंगे वो 180 दिन तक किसी भी हार्डवेयर में परेशानी होने पर फोन को FREE में रिप्लेस कर सकते हैं।
OnePlus Free 180 Day Replacement: वनप्लस ने भारत में अपने वनप्लस 13 सीरीज डिवाइस के लिए एक नई ग्राहक सेवा पहल की घोषणा की है। जो ग्राहक 13 फरवरी, 2025 से पहले वनप्लस 13 या वनप्लस 13आर को खरीदेंगे वो 180 दिन तक किसी भी परेशानी होने पर फोन को FREE में रिप्लेस कर सकते हैं। वनप्लस का यह नया रिप्लेसमेंट प्लान 180 दिनों के अंदर यूजर्स को डिवाइस के हार्डवेयर से संबंधित समस्या का अनुभव होने पर एक बार अपना फोन बदलने की अनुमति देता है।
ऐसे काम करता है OnePlus का Replacement Plan
वनप्लस के इस प्लान में स्क्रीन, बैक कवर, बैटरी और मदरबोर्ड सहित डिवाइस के हार्डवेयर पार्ट्स को शामिल किया गया है। 180 दिन में अगर किसी भी हार्डवेयर पार्ट में कोई दिक्कत आती है तो यूजर को एक नया फोन दिया जाएगा।
रिप्लेसमेंट बेनेफिट्स का फायदा लेने के लिए कस्टमर्स को अधिकृत वनप्लस सर्विस सेंटर पर जाना होगा। 10 जनवरी से 13 फरवरी के बीच वनप्लस 13 सीरीज डिवाइस खरीदने वाले ग्राहकों को यह सेवा बिलकुल फ्री दी जा रही है। इस पीरियड के बाद, यूजर्स को ऐड-ऑन के रूप में इसे खरीदना होगा। पेड रिप्लेसमेंट प्लान में वनप्लस 13 के लिए 2599 रुपये और वनप्लस 13आर के लिए 2299 रुपये चुकाने होंगे।
OnePlus 13 सीरीज सेल
वनप्लस 13 की सेल 10 जनवरी, 2025 से होगी, जबकि वनप्लस 13आर 5जी की पहली सेल 13 जनवरी, 2025 से होगी।
OnePlus 13 की कीमत
12GB RAM + 256GB स्टोरेज - 69,999 रुपये
16GB RAM + 512GB स्टोरेज - 71,999 रुपये
24GB RAM + 1TB स्टोरेज - 84,999 रुपये
OnePlus 13R की कीमत
12GB RAM + 256GB स्टोरेज - 42,999 रुपये
16GB RAM + 512GB स्टोरेज - 46,999 रुपये
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।