Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़surge in phone explosions during the summer months explained here is how to stay safe

गर्मियों में इसलिए बढ़ जाते हैं फोन में धमाका होने के मामले, ऐसा करेंगे तो रहेंगे सेफ

फोन में आग लगने के कई कारण हो सकते हैं और गर्मी के मौसम में इसकी संभावना बढ़ जाती है। सावधानी बरतने से इस दिक्कत से बचा जा सकता है। अगर फोन को इस्तेमाल करते वक्त सावधानी बरती जाए, तो इसे बचा जा सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दु्स्तानTue, 23 April 2024 06:07 PM
share Share

स्मार्टफोन्स में ब्लास्ट होने और आग लगने के मामले सुर्खियां बनते रहते हैं और ऐसा कई वजहों से हो सकता है। खासकर गर्मी के मौसम में ऐसा होने की संभावना बढ़ जाती है। दरअसल, स्मार्टफोन्स और अन्य छोटे डिवाइसेज में बहुत कम जगह में ज्यादा क्षमता वाली बैटरी मौजूद रहती है और सावधानी बरतना जरूरी है। आइए समझते हैं कि फोन में आग लगने या धमाका होने की वजह क्या है और इससे कैसे बचा जा सकता है।

स्मार्टफोन में आग लगने या धमाका होने वाले ज्यादातर मामले इसकी बैटरी से संबंधित होते हैं। आइए जानते हैं कि कौन-कौन सी वजहें फोन में ब्लास्ट के लिए जिम्मेदार हो सकती हैं और गर्मियों में ऐसे मामले ज्यादा क्यों आते हैं।

  1. बहुत ज्यादा तापमान

जब फोन को सीधे धूप में या कार में छोड़ दिया जाए, तो बैटरी ज्यादा गर्म हो सकती है और आग लग सकती है। बहुत ज्यादा तापमान होने पर फोन पर लगे भारी-भरकम केस या कवर की वजह से भी परेशानी हो सकती है। इसके अलावा फोन पर ज्यादा दबाव पड़ने पर भी वह गर्म हो जाता है।

ये भी पढ़ें:गर्मी के मौसम में खराब हो सकता है आपका फोन, भूलकर भी ना करें ये गलतियां

2. असुरक्षित चार्जिंग

खराब क्वॉलिटी वाले सस्ते चार्जर या केबल का उपयोग करने से बैटरी में शॉर्ट सर्किट हो सकता है। कई स्मार्टफोन्स के साथ अब बॉक्स में चार्जिंग एडॉप्टर नहीं मिलता, ऐसे में उन्हें जुगाड़ से चार्ज करने जैसी गलती ब्लास्ट की वजह बन सकती है। लंबे वक्त तक लगातार चार्जिंग भी गर्मी के मौसम में ठीक नहीं।

3. खराब बैटरी

यदि आपके फोन की बैटरी पुरानी या डैमेज है, तो आग लगने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसा लगे कि फोन की बैटरी में दिक्कत है या वह फूल गई तो फौरन नजदीकी सर्विस सेंटर पर इसकी जांच करवा लें। गर्मी के मौसम में सुरक्षित बैटरी होना और भी जरूरी हो जाता है।

4. लगातार देर तक इस्तेमाल

लगातार गेमिंग या वीडियोज देखने से फोन गर्म हो सकता है और बैटरी में आग लग सकती है। तय करें कि फोन गर्मियों में लगातार इस्तेमाल ना होता रहे। कई बार यूजर्स चार्जिंग में लगाकर फोन इस्तेमाल करते रहते हैं, इसका दबाव पड़ने पर भी ब्लास्ट हो सकता है।

ये भी पढ़ें:नया फोन खरीदते वक्त रखें इन 10 बातों का ध्यान, वरना होंगे परेशान

इन बातों का ध्यान रखते हुए रहेंगे सुरक्षित

अपने फोन को ठंडी जगह पर रखें और सीधी धूप में या फिर कार के डैश पर रखने से बचें। हमेशा आधिकारिक चार्जर और केबल इस्तेमाल करें और तय करें कि फोन कई घंटो तक चार्जिंग पर ना रहे। फोन को गर्म ना होने दें और ऐसा महसूस होने पर उसका इस्तेमाल रोक दें। साथ ही लेटेस्ट अपडेट्स इंस्टॉल करना जरूरी है क्योंकि उनमें अक्सर सिक्योरिटी पैच शामिल होते हैं जो बैटरी से संबंधित खतरों को कम करने में मदद करते हैं।

अगर असावधानी के चलते फोन में आग लग जाए तो फौरन उसे दूर फेंक दें। ध्यान रहे, ऐसी आग बुझाने के लिए पानी या रेत का उपयोग न करें। आप इस घटना का वीडियो बना लें या फोटो क्लिक करें, जिससे फोन के वारंटी में होने पर क्लेम होने में आसानी हो। सुरक्षित तरीके से फोन का इस्तेमाल और सावधानी रखने पर आपको इस तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें