Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vivo pad 3 tablet tipped to launched soon along with affordable model - Tech news hindi

टैबलेट खरीदने का प्लान है तो रुकिए, आ रहा है Vivo Pad 3, ये होगा खास

सस्ते टैबलेट के लिए तैयार हो जाइए। कहा जा रहा है कि वीवो जल्द ही चीन में Vivo Pad 2 टैबलेट का सक्सेसर लॉन्च करेगा। कंपनी संभवतः अपकमिंग Vivo X100 Pro+ के साथ Vivo Pad 3 टैबलेट भी लॉन्च करेगी।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 29 Dec 2023 01:28 PM
share Share

सस्ते टैबलेट के लिए तैयार हो जाइए। कहा जा रहा है कि वीवो जल्द ही चीन में Vivo Pad 2 टैबलेट का सक्सेसर लॉन्च करेगा। कंपनी संभवतः अपकमिंग Vivo X100 Pro+ स्मार्टफोन के साथ Vivo Pad 3 टैबलेट भी लॉन्च करेगी। अपकमिंग Vivo X Fold 3 और Vivo X Fold 3 Pro फोल्डेबल स्मार्टफोन भी वीवो पैड 3 टैबलेट के साथ लॉन्च किए जा सकते हैं। डिजिटल चैट स्टेशन ने पहले अपकमिंग टैबलेट की चिपसेट डिटेल का खुलासा किया था। अब टिप्स्टर ने वीवो के अपकमिंग टैबलेट के बारे में कुछ और जानकारी शेयर की है।

Vivo Pad 3 के स्पेसिफिकेशन (संभावित)
डिजिटल चैट स्टेशन ने बताया कि वीवो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 चिपसेट के साथ नए टैबलेट को लॉन्च करेगा। मीडियाटेक ने हाल ही में वीवो एक्स100 और वीवो एक्स100 प्रो स्मार्टफोन के लॉन्च के साथ चिपसेट की वैश्विक शुरुआत की। वीवो के सब-ब्रांड iQOO ने भी इसी चिपसेट के साथ iQOO Neo 9 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। डाइमेंसिटी 9300 चिपसेट TSMC की 4nm प्रोसेर पर बना है और इसमें 3.25GHz पर एक कॉर्टेक्स-X4 कोर, 2.85GHz पर तीन कॉर्टेक्स-X4 कोर, 2.0GHz पर चार कॉर्टेक्स-A720 कोर और माली-G720 इम्मोर्टलिस मेगापिक्सेल12 मौजूद है। कहा जा रहा है कि यह चिपसेट अपने पिछले मॉडल की तुलना में 15% बेहतर परफॉर्मेंस प्रदान करता है।

डिजिटल चैट स्टेशन ने बताया कि iQOO समान डाइमेंसिटी 9300 चिपसेट के साथ iQOO Pad के सक्सेसर को भी लॉन्च करेगा। मायस्मार्टप्राइस ने हाल ही में अपकमिंग iQOO पैड एयर टैबलेट को गूगल प्ले सपोर्टेड डिवाइस लिस्ट में देखा है। डिजिटल चैट स्टेशन ने आगे खुलासा किया कि वीवो अपकमिंग टैबलेट को बड़े बेजल्स वाली पारंपरिक स्क्रीन से लैस होगा।

कंपनी संभवतः आईपीएस डिस्प्ले के साथ Vivo Pad 3 टैबलेट शिप करना जारी रखेगी। वीवो अपने अपकमिंग टैबलेट को डुअल रियर कैमरे से लैस करेगा। टिप्स्टर ने यह भी खुलासा किया कि वीवो चीन में 8.8-इंच डिस्प्ले के साथ एक और टैबलेट लॉन्च करेगा। चीनी स्मार्टफोन दिग्गज का लक्ष्य कम 8.8-इंच डिस्प्ले वाला एक किफायती टैबलेट पेश करना है।

Vivo Pad 2 टैबलेट में क्या क्या खास मिलता है
वीवो ने अप्रैल 2023 में Vivo X Fold 2 फोल्डेबल स्मार्टफोन के साथ Vivo Pad 2 टैबलेट को लॉन्च किया था। कंपनी ने Vivo Pad 2 टैबलेट को 1968x2800 पिक्सेल रिजॉल्यूशन वाले 12.1-इंच आईपीएस एलसीडी पैनल से लैस किया था। डिस्प्ले में 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, HDR10 सर्टिफिकेशन, 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 284 पीपीआई की पिक्सेल डेंसिटी और 86.6% का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है।

टैबलेट 4nm प्रोसेस पर बने मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 चिपसेट से लैस है। चिपसेट में कॉर्टेक्स X2, कॉर्टेक्स A710, कॉर्टेक्स A510 कोर और माली G710 MC10 GPU हैं। चिपसेट 8GB/12GB रैम और 128GB/256GB/512GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। वीवो टैबलेट को f/2.2 अपर्चर वाले 13 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा है।

प्राइमरी सेंसर को f/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सेल मैक्रो लेंस के साथ जोड़ा गया है। टैबलेट में f/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा भी है। टैबलेट में 44W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 10000mAh की बैटरी है। टैब में 5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट भी है। Vivo Pad 2 टैबलेट ग्रे, ब्लू और वॉयलेट कलर ऑप्शन्स में आता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें